बरेली(ब्यूरो)। जिले में तीन अगस्त से नौ माह से लेकर पांच साल तक की उम्र के बच्चों को विटामिन ए की खुराक स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जाएगी। सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह ने बताया कि जिले में 558045 से अधिक बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य है। उन्होंने जनता से अपील की कि बच्चों को दवा पिलाने के लिए बच्चें के साथ एक से अधिक परिवार के सदस्य न जाएं। कोविड नियमों को पालन किया जाना जरूरी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। प्रशांत रंजन ने बताया कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र में नौ माह से लेकर पांच साल तक के बच्चों की लिस्ट तैयार कर लें। सभी एएनएम को जल्द ही उनके उपकेंद्र में बच्चों के लिए विटामिन ए की बोतलें पर्याप्त मात्रा में दे दी जाएगी। विटामिन ए की खुराक नौ से 12 माह एक एमएल, 16 से 24 माह दो एमएल और दो से पांच वर्ष दो एमएल दवा दी जानी है।

क्यों है जरूरी
डॉ रंजन ने बताया कि विटामिन ए आंखों की रोशनी, शरीर के विकास और मजबूत रोग प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए आवश्यक पोषक तत्व है। शरीर में आयरन के अवशोषण के लिए भी विटामिन ए जरूरी होता है।