बरेली(ब्यूरो)। प्रतिबंध के बाद भी महानगर में चाइनीज मांझा खुलेआम बेचा जा रहा है। इसकी चपेट में आ कर आए दिन कोई न कोई घायल हो जाता है, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस ओर से पूरी तरह आंखें मूंदे बैठे हैं। थर्सडे को दोस्त के साथ बाइक से जा रहे मर्चेंट नेवी के अधिकारी की गर्दन भी प्रतिबंधित मांझा की चपेट में आने से कट गई। स्वजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे और उपचार करवाया।

लगाए गए 11 टांके
उनके डॉक्टर दोस्त के भी उंगली में चोट आई है। मर्चेंट नेवी में थर्ड ऑफिसर के पद पर तैनात सीबीगंज की कैंफर स्टेट कॉलोनी निवासी विक्रांत तोमर अपने डॉक्टर दोस्त प्रखर के साथ गुरुवार शाम बाइक से कुदेशिया पुल से उतर रहे थे। इसी दौरान चाइनीज मांझे से उनकी गर्दन कट गई जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। विक्रांत के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान उन्हें 11 टांके आए। वहीं रायबरेली के एम्स हॉस्पिटल में तैनात दोस्त डॉक्टर प्रखर की उंगलियों में चोट आई है। विक्रांत इन दिनों छुट्टी में अपने घर आए हुए हैं।