कुतुबखाना के पास खुलेगा

आम पब्लिक को रेलवे रिजर्वेशन टिकट आसानी से मिल सके इसके लिए कुतुबखाना स्थित सिटी पोस्ट ऑफिस में पीआरएस सेंटर खोला जाएगा। पोस्टमास्टर जनरल कर्नल सुखदेव ने बताया कि शहामतगंज उप डाकघर में बने पीआरएस पर लोगों का अच्छा रेस्पांस है, जिस वजह से सिटी में एक और पीआरएस सेंटर खोलने पर विचार किया जा रहा है।

मिनिस्ट्री से चल रही बात

लोगों को यह सुविधा जल्द-जल्द मिल सके, इसके लिए पीएमजी और रेलवे मिनिस्ट्रिी में बात चल रही है। रेलवे मिनिस्ट्री से हरी झंडी मिलते ही पीआरएस सेंटर बनाने की राह क्लीयर हो जाएगी।

सारे प्रोसेस रेलवे जैसे

पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम का सारा प्रोसेस रेलवे रिजर्वेशन की तरह ही रहेगा। मसलन टिकट बुक कराने, कैंसिल कराने, तत्काल टिकट लेने जैसी सारी सुविधाएं पीआरएस सेंटर पर अवेलेबल रहेगी।

मुख्य डाकघर में 14 डिस्ट्रिक्ट

बरेली पोस्टमास्टर जनरल ऑफिस के अंतर्गत 14 डिस्ट्रिक्ट  आते हैं। इनमें खीरी, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायंू, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद, जेपीनगर, मेरठ, बागपथ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर प्रमुख ह

ऐसी स्थितियों में होगा फायदा

-रेलवे बुकिंग ऑफिस पर जमा हुई भीड़ की वजह से लम्बी लाइन में लगने से बचा जा सकेगा।

-रेलवे बुकिंग ऑफिस का घर से दूरी पे होना और आपको टिकट जल्दी लेने की स्थिति में होना।

-रेलवे बुकिंग ऑफिस पर भीड़ के चलते किसी गैर सामाजिक तत्व का शिकार होना।

-रेलवे बुकिंग ऑफिस के आसपास दलालों या नकली टिकट विक्रेताओं की साजिश का शिकार होना।

पहले भी खुले हैं सेंटर

पब्लिक की सुविधाओं को देखते हुए जनवरी 2012 में पोस्टमास्टर जनरल ऑफिस के अंतर्गत शहामतगंज और मोहम्मदी नगर उपडाकघर में पीआरएस सेंटर खोला जा चुका है। इससे लोगों को काफी सुविधा मिली है। काफी हद तक जंक्शन के रिजर्वेशन काउंटर की भीड़ भी कम हुई है।

लोगों को जितनी अच्छी सुविधा मिल सके इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। पीआरएस सेंटर खुलने की वजह से लोगों को आसानी से टिकट मिल सकेगा।

-विवेक मिश्रा, सुभाषनगर

इस सुविधा से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। लोगों को रिजर्वेशन के लिए रेलवे जाने से छुटकारा मिलेगा। और लोगों का समय भी बचेगा।

-रविकांत राम, चौपुला

इस तरह की सुविधाएं मिलना सबके लिए अच्छा है। इससे समय की बचत के साथ पैसे की भी बचत हो जाती है। अगर पास में ही सुविधा मिले तो कोई दूर क्यों जाना चाहेगा।

-राशिद खान, कैंट

पीएमजी द्वारा आम पब्लिक को ध्यान में रखते हुए इस तरह का सेंटर खोलना अच्छा है। आज कल पब्लिक सुविधा देखना चाहती है।

-हरविंद, कृष्णा पार्क

पीआरएस सेंटर खोलने के लिए रेलवे मिनिस्ट्री से बात चल रही है। अगला पीआरएस सेंटर कुतुबखाना स्थित सिटी पोस्ट ऑफिस में खोला जाएगा। शाहमतगंज में खोले गए पीआरएस सेंटर पर लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है जिस वजह से नए सेंटर खोलने का डिसिजन लिया गया है।

-कर्नल सुखदेव, पोस्टमास्टर जनरल