बरेली (ब्यूरो)। अगर आपको जॉब चाहिए और आप टेक्नीकली वीक हैं या फिर आपको सॉटवेयर के बारे में जानकारी नहीं है तो इसके लिए अब आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। ऐसे कैंडिडेट्स रीजनल इंप्लॉयमेंट ऑफिस के मॉडल कॅरियर सेंटर पर आ कर या फिर एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर हेल्प ले सकते हैं। दरअसल रीजनल इंप्लॉयमेंट ऑफिस में सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से मॉडल कॅरियर सेंटर ओपन किया गया है। जहां पर आने वाले कैंडिडेट्स का नेशनल कॅरियर सर्विस सेंटर (एनसीएस) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इसके बाद उस कैंडिडेट को सेंटर की तरफ से जॉब के लिए तकनीकी सपोर्ट ाी दी जाती है ताकि वह जॉब पा सके।

दी जा रही तकनीकी सपोर्ट
मॉडल कॅरियर सेंटर के एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाला कैंडिडेट अगर टेक्नीकल कोई सपोर्ट चाहता है तो उसे सुविधा उपलध कराई जाती है। रीजनल इंप्लॉयमेंट ऑफिस में बनाए गए मॉडल कॅरियर सेंटर में एक यंग प्रोफेशनल यानी वाईपी की तैनाती ाी की गई है। वाईपी सेंटर पर आने वाले कैंडिडेट्स की काउंसलिंग करता है और उसकी रुचि के अनुसार उसका जॉब के लिए अप्लाई कराना, उसे टेक्नीकली सपोर्ट करना आदि के बारे में ाी जानकारी देता है।

देश ार में कहीं ाी जॉब
रीजनल इंप्लॉयमेंट ऑफिस के सेवायोजन पोर्टल पर ाी कोई कैंडिडेट्स जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है। लेकिन सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको सिर्फ यूपी में ही जॉब मिल सकती है। यूपी के किसी ाी जिले से जॉब के ऑफर कम आ पाते थे लेकिन युवा अधिक सैलरी पैकेज की उमीद राते थे। ऐसे कैंडिडेट्स के लिए मॉडल कॅरियर सेंटर उनके करियर को दिशा देगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को एनसीएस के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए एनसीएस की तरफ से कॅरियर काउंसलिंग कॉलेजेज में ाी कराई जाती है और सेंटर पर आने वाले कैंडिडेट्स की ाी की जाती है।

काउंसलिंग कर जानते हैं रुचि
रीजनल इंप्लॉयमेंट ऑफिस में बने मॉडल कॅरियर सेंटर पर वाईपी के साथ एक साइकालॉजिस्ट को ाी तैनात किया जाएगा। हालांकि आी सेंटर पर आने वाले या फिर कॉलेजेज में जाकर कॅरियर काउंसलिंग के दौरान वाइपी ही कैंडिडेट्स की काउंसलिंग करता है। काउंसलिंग के दौरान वह स्टूडेंट्स की रुचि जानते हैं कि वह किस फील्ड में जॉब करना चाहता है। अगर कैंडिडेट्स जॉब के लिए कंयूज होता है तो उसे उसके लिए रोजगार के फील्ड ाी बताए जाते हैं कि वह कहां-कहां अप्लाई कर सकता है और उसके लिए सपोर्ट भी की जाती है।

ट्रेनिंग की ाी सुविधा
एनसीएस पोर्टल पर रजिस्टर्ड कोई ाी व्यक्ति अगर शॉर्ट टाइम की ट्रेनिंग चाहता है या फिर वाईपी को जरूरत लगती है तो वह उसे ट्रेनिंग ाी कराता है। ताकि उसे जॉब मिलने में आसानी हो सके। इसके लिए एनसीएस का टीसीएस और माइक्रोसॉट से टाइअप है। जिसके माध्यम से कैंडिडेट्स को एक सप्ताह से 1 माह तक एक्सएल, एमएस ऑफिस, जाबा और सिक्योरिटी से रिलेटेड कोर्स की ट्रेनिंग फ्री कराई जाती है। इसके साथ ही पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की ाी ट्रेनिंग कराई जाती है। ट्रेनिंग के बाद कैंडिडेट्स का असेसमेंट टेस्ट भी कराया जाता है। इसके बाद उस कैंडिडेट को एक सर्टिफिकेट ाी सेंटर की तरफ से दिया जाता है जो ऑल ओवर इंडिया मान्य होता है। यह कोर्स आी ऑनलाइन कराए जा रहे हैं लेकिन इसके लिए सेंटर पर 10 कंप्यूटर लगाकर एक लैब ाी तैयार की गई है।

बोले प्रभारन्ी
इंप्लॉयमेंट ऑफिस में सेंट्रल गर्वमेंट की तरफ से मॉडल कॅरियर सेंटर चल रहा है। मॉडल कॅरियर सेंटर के पोर्टल पर कोई ाी कैंडिडेट नेशनल कॅरियर सर्विस एनसीएस पर अपना रजिस्ट्रेशन फ्री करा सकता है। इससे कैंडिडेट ऑल ओवर इंडिया में जॉब देा सकता है।
त्रिाुवन सिंह, सेंटर प्राारी, डिप्टी डायरेक्टर रीजनल इंप्लॉयमेंट ऑफिस
्र