- वेडनसडे को 49.26 परसेंट हुआ वैक्सीनेशन

-रूरल एरिया में 1264 तो अर्बन में कुल 958 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

-शासन की ओर से पांच लोगों को वैक्सीन लगाने का था टारगेट

बरेली: कोविड-19 यानी कोरोना संक्रमण को हराने के लिए जिले में लोग बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन करा रहे हैं। वेडनसडे को रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के लिए 2,463 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। शासन ने वेडनसडे को पांच हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था, इस लिहाज से 49.26 फीसद वैक्सीनेशन हुआ। रूरल एरिया में कुल 1264 लोगों ने टीकाकरण कराया। वहीं, शहरी क्षेत्र में कुल 958 लोगों ने टीकाकरण कराया। निजी अस्पतालों में 241 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। 24 स्वास्थ्यकर्मियों और 38 फ्रंटलाइन वर्करों ने भी वैक्सीनेशन कराया।

1516 लोग वैक्सीनेटेड

शहरी और ग्रामीण इलाकों के सरकारी अस्पतालों में 45 से 59 साल के कुल 1516 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इनमें 1113 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वहीं, 403 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। वहीं, 885 बुजुगरें ने केंद्रों पर जाकर टीकाकरण कराया। इनमें से 523 लोगों ने पहली डोज लगवाई। इसके अलावा 362 बुजुगरें ने दूसरी डोज लगवाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया।

245 वायल से वैक्सीनेशन

टीकाकरण में कुल 245 वायल का उपयोग हआ। इसमें से ग्रामीण क्षेत्र में 125 और शहरी क्षेत्र में 96 वायल लगीं। निजी अस्पतालों में 24 वायल से टीकाकरण हुआ।

110 बिजली कर्मियों ने भी लगवाई वैक्सीन

बिजली महकमे के अधीक्षण अभियंता एनके मिश्रा ने बताया कि बिजली महकमे ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वेडनसडे को रामपुर गार्डन स्थित ऑफिस में वैक्सीनेशन कैंप लगाया। कैंप में विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही संविदाकर्मियों का भी टीकाकरण किया गया। अधिशासी अभियंता अनुज कुमार ने बताया कि कैंप में 110 बिजली कर्मियों का टीकाकरण हुआ।

जिले में कोविड वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को लगातार जागरूक कराया जा रहा है। वैक्सीनेशन बढ़ाने की दिशा में अतिरिक्त प्रयास भी होंगे।

- डॉ.एसके गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बरेली