बरेली(ब्यूरो)। फिरोजाबाद की मुस्लिम लडक़ी मुबस्सरीन ने सनातन धर्म अपनाकर ममता बन हिंदू प्रेमी से शादी रचा ली। दोनों की तीन माह पहले दिल्ली की एक कंपनी में काम करने के दौरान मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं और गुरुवार को बिथरी चैनपुर के गांव केसरपुर स्थित शिव मंदिर में दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली।

तीन माह में प्यार चढ़ा परवान
भुता थाना क्षेत्र के गांव लहिया निवासी अजयपाल पुत्र ओमकार दिल्ली स्थित एक पंखा फैक्ट्री में पंखे बनाने का काम करता है। वहीं फिरोजाबाद के मोहल्ला हुसैनी निवासी मुबस्सरीन पुत्री कुतुबुद्दीन भी फैक्ट्री में पंखा पेकिंग का काम करती थी। तीन माह पहले दोनों की मुलाकात हुई तो दोनों को पहली ही नजर में एक-दूसरे से प्यार हो गया। एक माह पर दोनों फोन पर बातचीत करते रहे। इसके बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इसी दौरान दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं और शादी करने का मन मना लिया। दस दिन पहले दोनों दिल्ली से गांव आ गए और मुबस्सरीन ने हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू प्रेमी अजय से शादी कर ली।

मतांतरण के लिए शपथपत्र
फिरोजाबाद निवासी मुबस्सरीन ने ममता बन हिंदू प्रेमी अजय से करने के बाद कोर्ट में धर्म परिवर्तन के लिए शपथपत्र दिया है। उसने शपथपत्र में कहा कि वह बालिग है और हिंदू धर्म में आस्था होने के चलते उसने बिना किसी दबाव में मत परिवर्तन कर हिंदू प्रेमी अजय से शादी कर ली है।

हिंदू धर्म में थी आस्था
हाईस्कूल तक पढ़ी ममता बनी मुबस्सरीन ने बताया कि उसकी पहले से ही हिंदू धर्म में आस्था थी। बताया कि तीन माह पहले जब उसकी मुलाकात अजय से हुई तो उसकी आस्था और प्रबल हो गई। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई। उसने अपनी मां संजीदा से एक माह पहले जब फोन कर अजय से शादी करने के लिए कहा तो उसकी मां ने कहा कि लडक़ा हिंदू है, इसलिए उससे शादी करने की हमारा इजाजत नहीं देता है। इस पर उसने कहा कि वह शादी तो अजय से ही करेगी। चाहे जो हो जाए। इसके बाद से परिजनों ने उस से बात करना बंद कर दी।