बरेली (ब्यूरो)। शहर में ओवरब्रिज निर्माण पूर्ण होने के बाद बरेलियंस काफी हद तक जाम से मुक्ति पाने की आस लगाए हुए थे लेकिन ओवरब्रिज शुरू होने के बाद भी स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है। इसका मुख्य कारण है कि शहर में भीषण अतिक्रमण होने के चलते घंटो लोग जाम से जूझ रहे हैं। जाम का झाम कम करने के लिए नगर निगम की टीम ने ट्यूजडे को शहर में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों की टीम से तीखी नोकझोंक भी हुई।

फिर सज गईं दुकानें
नगर निगम की टीम ट्यूजडे को करीब दो बजे कोतवाली रोड पहुंची यहां दुकानदारों ने कुतुबखाना रोड तक सड़कों पर फड़ और दुकानें सजा ली थीं। टीम ने दुकानदारों का सामान जब्त कर खदेड़ा। इस दौरान टीम की सूचना पर कई दुकानदार अपना सामान जल्दी से समेट कर भाग निकले, टीम ने दोबारा अतिक्रमण करने पर कठोर कार्रवाई को चेताया लेकिन हैरत की बात तो यह रही कि टीम जैसे ही अभियान चलाकर वापस गई फौरन ही दुकानदारों से दोबारा से सड़क पर फड़ लगा लिए। नगर निगम की टीम में अतिक्रमण टीम प्रभारी जयपाल पटेल, सुधीर भोला समेत प्रर्वतन दल के सदस्य मौजूद रहे।