- बारादरी के संजयनगर का मामला, 29 अगस्त को घायल की हो गई थी मौत

- एक आरोपित की गिरफ्तारी कर बैठ गई थी पुलिस, मौत के मचे हंगामे पर चेती

बरेली : संजयनगर के रहने वाले विक्की यादव के हत्यारोपित रोहन ठाकुर को मंगलवार को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पर पहले से बारादरी थाने में कई मुकदमे दर्ज है जिसमे वह पहले भी जेल जा चुका है। आरोपित की गिरफ्तारी तब हुई जब विक्की की मौत के बाद स्वजन ने जमकर हंगामा काटा और बारादरी पुलिस पर आरोपितों से मिलीभगत का आरोप लगाया। आरोपित रोहन ठाकुर को जेल भेज दिया गया।

बता दें कि संजयनगर के रहने वाले विक्की यादव रक्षाबंधन के दिन पत्नी को मायके से लेकर घर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में रंजिश के चलते आरोपित दलेर सिंह, चंदू यादव, रोहन ठाकुर, बहादुर व अन्य लोगों ने विक्की पर हमला कर दिया। पिटाई के बाद आरोपितों ने धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया और गोली चला दी। विक्की को गोली के छर्रे लगे। स्वजन ने विक्की को अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, आरोपितों के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बारादरी पुलिस ने घटना के दूसरे दिन आरोपित दलेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त की गई बंदूक भी बरामद कर ली। इसके बाद पुलिस चुप्पी मारकर बैठ गई। अस्पताल में भर्ती विक्की की अचानक हालत गंभीर हो गई और 29 अगस्त को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद स्वजन ने शव रखकर सड़क जाम कर दी। पुलिस पर आरोपितों से मिलीभगत का आरोप लगाया। इसी के बाद पुलिस हरकत में आई और रोहन ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। घटना में शामिल अन्य आरोपित अब भी फरार हैं। इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि फरार आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।