आमने-सामने हैं दुकान

मरने वाले की पहचान 25 वर्षीय तुषार के रूप में हुई है। तुषार की घर के पास ही बालाजी कम्यूनिकेशन के नाम से शॉप है। उसके ठीक सामने रविकांत गुप्ता की भी स्वीट शॉप है। रविकांत समाजवादी युवजन सभा का कैंट विधानसभा सचिव है। पुलिस के अनुसार 16 जनवरी को तुषार का समोसा को लेकर रवि के कर्मचारी हेतराम से झगड़ा हो गया था। इस पर तुषार ने अपने साथी दीपक के साथ मिलकर हेतराम की पिटाई कर दी थी। विरोध करने पर उसने रवि की भी जमकर पिटाई की थी। रवि ने इस मामले में सुभाषनगर थाना में शिकायत की थी। इस मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। पुलिस के अनुसार मंडे दोपहर तुषार अपने रवि की दुकान पर पहुंच गया। दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई तो रवि ने तमंचे से तुषार के गोली मार दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और तुषार को हॉस्पिटल में एडमिट कराया लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से ही रवि को भी गिरफ्तार कर लिया।

'मामूली बात में झगड़े को लेकर मर्डर की बात सामने आई है। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। हत्या की मेन वजहों का पता लगाया जा रहा है.'

- जे रवींद्र गौड, एसएसपी बरेली