- 4 नगर पंचायतों से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के बीजेपी से दावेदार होंगे मुस्लिम

- जिताऊ कार्यकर्ता बने प्रत्याशी, 11, 12, 13 नवंबर को नपं, नपा में होंगे सम्मेलन

BAREILLY:

बरेली की चार नगर पंचायतों से भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार मुस्लिम उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है। भारतीय जनता पार्टी ने ट्यूजडे को नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की सूची जारी की। हालांकि, नगर पंचायत रिछा के लिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। यहां किसी प्रत्याशी को बाहर से समर्थन देने का निर्णय लिया है। नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अध्यक्ष पद के लिए जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर के छोटे भाई की पत्‍‌नी प्रेमलता राठौर को टिकट मिला है।

14 आवेदन में 4 को टिकट

प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करते समय जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर और जिला निकाय चुनाव प्रभारी राणा प्रताप सिंह ने बताया कि पार्टी ने पहली बार चार नगर पंचायतों में मुस्लिम बिरादरी को टिकट दिया है। बताया कि पहली बार 14 मुस्लिमों ने बीजेपी से आवेदन किया था। जिसकी वजह से पार्टी ने मुस्लिमों को मौका दिया है। ठिरिया निजावत खां से नजमा खातून, सेंथल से आमिर हुसैन जैदी, शीशगढ़ से मेहरुन्निशा और धौराटांडा से नासरा को टिकट मिला है। इन सीटों पर मुस्लिमों की आबादी करीब 80 परसेंट है। इसमें दो सामान्य वर्ग और दो पिछड़ा वर्ग के हैं। कहा कि पहली बार मुस्लिमों ने बीजेपी का साथ दिया है, तो उनका हाथ बीजेपी ने भी थामा।