- तत्कालीन सीओ, इंस्पेक्टर समेत चार के खिलाफ दर्ज कराई थी रिपोर्ट, इंस्पेक्टर प्रेमनगर कर रहे विवेचना

बरेली। कैंट में सिपाही की बर्थडे पार्टी प्रकरण में तत्कालीन सीओ, इंस्पेक्टर समेत चार के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस को अब एसआई संजय सिंह के खिलाफ कोर्ट के एनबीडब्ल्यू मिल गया है। पार्टी प्रकरण में एसआई के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। मामलों में कई बार बयान दर्ज कराने को बुलाए जाने के बावजूद एसआई नहीं पहुंचे थे। अब जल्द ही एसआई की गिरफ्तारी की जाएगी।

लॉकडाउन के दौरान पाबंदी के बावजूद पिछले साल 17 अगस्त को कैंट युगवीना हॉल में कैंट पुलिस ने थाने में तैनात एक सिपाही का बर्थडे मनाया था। जिसमें एसआई संजय सिंह रिवाल्वर से गोली लगने के बाद घायल हो गए थे। मामले में एसआई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वहीं 15 मार्च को कोर्ट में एसआई संजय सिंह की अर्जी पर तत्कालीन सीओ अशोक कुमार, इंस्पेक्टर धर्मेद्र कुमार समेत चार के खिलाफ षणयंत्र रचकर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अब पुलिस अधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद विवेचना इंस्पेक्टर प्रेमनगर अवनीश यादव को दे दी है। इस दौरान एसआई संजय सिंह को कई बार बयान दर्ज कराने को बुलाया गया, लेकिन वह नहीं पहुंचे। इसके बाद कोर्ट में उनका वॉरंट जारी कराने के लिए अर्जी दी थी। अब पुलिस ने को कोर्ट ने एसआई के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया है। पुलिस अब जल्द ही एसआई की गिरफ्तारी करेगी।