(बरेली ब्यूरो)। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में एमबीबीएस के नए विद्यार्थियों के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी मनाई गई। शनिवार को इस आयोजन में मेडिकल कालेज के 16वें बैच के विद्यार्थियों को व्हाइट कोट पहनाया और सभी ने मरीजों के उपचार के लिए महर्षि चरक की शपथ ली।

शनिवार को हुआ कार्यक्रम
एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति ने विद्यार्थियों का स्वागत किया, और कहा कि एसआरएमएस में मेडिकल की पूर्ण बेसिक शिक्षा के साथ ही भारतीय संस्कृति और संस्कारों की भी जानकारी दी जाएगीआप कितना हासिल करेंगे यह आप पर ही निर्भर है। मरीजों का उपचार करते हुए आप उन पर एहसान की भावना न रखें बल्कि उन्हें उनके हिस्से की खुशी प्रदान करने की सोचें, आपको अपने हिस्से की खुशी खुद ही मिल जाएगी। पढ़ाई के दौरान सीनियर को बड़ा भाई और बहन माने। ये ताउम्र आपके सीनियर बने रहेंगे। इसका सम्मान करें और इसने सीखें। उन्होंने बच्चों को सफेद कोट का महत्व बताया। कहा कि आज भी आम हिंदुस्तान कोट पहने हुए डाक्टर को भगवान मानता है। उन पर विश्वास करता है। यह विश्वास बनाए रखना अब आपकी जिम्मेदारी है। अपनी शक्ति पहचानिए। उसे निखारिये और सफतला हासिल कीजिए। मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ.एसबी गुप्ता ने विद्यार्थियों को महर्षि चरक की शपथ दिलाई। और विद्यार्थियों को मरीजों को सर्वप्रथम मानने पर जोर दिया। इस मौके पर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ। आरपी सिंह, वाइस प्रिंसिपल डॉ। एनके अरोरा, डीन पीजी डॉ। पीएल प्रसाद, डीएसडब्ल्यू डॉ। क्रांति कुमार, डॉ। बिंदु गर्ग, डॉ। तारिक महमूद, डॉ। कृष्ण गोपाल सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।