Study program के तहत

मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मिनिस्ट्री की तरफ से इस संबंध में 'स्टडी प्रोग्रामÓ चलाए जा रहे हैं। इसके तहत नॉर्थ ईस्ट में पीएसके बढ़ाए जाने का काम स्टार्ट भी कर दिया गया है। जिन डिस्ट्रिक्ट में पीएसके की जरूरत महसूस की जा रही है, वहां पर सर्वे कर पीएसके खोले जा रहे हैं। स्टडी प्रोग्राम में इस बात का खास ध्यान दिया जा रहा है कि खुलने वाले नए पीएसके से मैक्सिमम एप्लीकेंट्स को फायदा मिले।

Bareilly region में भी

जानकारी के मुताबिक बरेली रीजन में भी पीएसके की संख्या बढ़ाए जाने वाली है। बरेली रीजन में फिलहाल मुरादाबाद में पीएसके खोला जाएगा। मुरादाबाद में पीएसके खुलने पर बिजनौर, रामपुर और संभल डिस्ट्रिक्ट के एप्लीकेंट्स को फायदा होगा। मुरादाबाद के अलावा बरेली रीजन के दूसरे डिस्ट्रिक्ट में भी पीएसके खोले जाने की तैयारी है।

60 percent load

मुरादाबाद में पीएसके खुलने से बरेली पीएसके पर 60 परसेंट लोड कम हो जाएगा। मुरादाबाद सहित रामपुर, संभल व बिजनौर के एप्लीकेंट्स को करीब 200 किलोमीटर की दूरी तय कर बरेली आना पड़ता है। जबकि मुरादाबाद से इन डिसिट्रक्ट्स की दूरी 50 से 60 किलोमीटर ही है। ऐसे में बरेली पीएसके पर इन डिस्ट्रिक्ट्स के एप्लीकेंट्स का बोझ कम होना लाजमी है। आंकड़ों की बात की जाए तो बरेली पीएसके पर हर मंथ आने वाले 7-8 हजार एप्लीकेशंस में से सिर्फ मुरादाबाद, संभल, रामपुर और बिजनौर के ही करीब 5 हजार एप्लीकेशन होते है।

नहीं रहेंगी waiting

13 डिस्ट्रिक्ट पर फिलहाल एक ही पीएसके होने से एप्लीकेंट्स को लंबी वेटिंग से गुजरना पड़ता है। एट प्रेजेंट 2-2 मंथ की वेटिंग चल रही है। सोर्सेज की मानें तो 4,000 एप्लीकेश्ंास हर समय पेंडिंग रहते हैं। ऐसे में पीएसके की संख्या बढ़ जाने से एप्लीकेंट्स को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।