-किला और अलीगंज पुलिस ने की कार्रवाई

बरेली : बरेली पुलिस ने सैटरडे को 9 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब तेरह लाख रुपए की ड्रग्स बरामद हुई है। ये गिरफ्तारियां किला और अलीगंज पुलिस ने की हैं। किला पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान बजरिया हाफिजगंज निवासी हसनैन और हरिद्वार निवासी सुमित कश्यप उर्फ शोभित को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 120 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 12 लाख है। यह लोग फतेहगंज पश्चिमी से ड्रग्स लाते थे। यह तस्कर वही है जो 2 दिन पहले अपहरण की सूचना के दौरान पकड़े गए थे। इनके चार साथियों को पुलिस 19 किलो डोडा के साथ पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं अलीगंज पुलिस ने 700 ग्राम अफीम के साथ अलीगंज निवासी नन्हेलाल, किशन लाल, नेतराम, आंवला निवासी हीरालाल और लुधियाना पंजाब निवासी गुरमीत सिंह, अमर सिंह और जग्गा को गिरफ्तार किया है। सभी बोलेरो कार से चंडीगढ़ ड्रग लेकर जा रहे थे। उनके पास से बरामद ड्रग की कीमत करीब 70000 रुपए है।

सूचना लीक ,बैरंग लौटी एसओजी

बरेली : दिल्ली में स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार एक महिला तस्कर की निशानदेही पर दिल्ली एसओजी की टीम ने फतेहगंज पश्चिमी पुलिस के साथ मीरगंज स्थित करीब दर्जनभर स्मैक तस्करों के घर पर छपामारी कार्रवाई की, लेकिन सूचना लीक होने के कारण एक बार फिर तस्कर घरो में ताला डालकर पूरे परिवार के साथ फरार हो गए, जिससे टीम को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। कस्बा में स्मैक तस्करी का काम चर्म पर है। जानकारी के मुताबिक कस्बा की एक महिला तस्कर को दिल्ली में आधा किलो स्मैक के साथ एसओजी टीम ने पकड़ा था। महिला तस्कर ने एसओजी टीम को उस स्मैक तस्कर का नाम बताया जिसका वह माल लेकर गयी थी। इस महिला तस्कर ने भी एसओजी टीम को खूब गुमराह किया। बताया जाता है वह टीम को उस तस्कर के घर ले ही नही गई जिसकी स्मैक की खेप देने गयी थी।