मीरगंज(ब्यूरो)। संपूर्ण समाधान दिवस में भी लोगों की शिकायतों का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेटर्डे को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान प्रस्तुत 58 कंप्लेंट्स में से एक का भी निस्तारण मौके पर नहीं हो सका। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस दौरान सबसे अधिक शिकायतें आपूर्ति विभाग की रहीं।

इलेक्ट्रिक बस चलाने की मांग
इस अवसर पर क्षेत्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश गंगवार ने बरेली से फतेहगंज पश्चिमी के बीच चल रही इलेक्टिक सिटी बसों को मीरगंज तक चलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि रोडवेज की बसों को चालक नगर में नहीं रोकते। पैसेंजर्र ट्रेन्स चलना बंद हो गई हैं। यहां से हजारों लोगों का प्रतिदिन मीरगंज-बरेली के बीच आवागमन रहता है। अत: जनहित में इलेक्टिक बसों को चलवाया जाए।

इनकी रहीं ये कंप्लेंट्स
फिरोजपुर की नन्ही पत्नी जहीर अहमद ने शिकायत में कहा कि उन्होने अपने दो बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को आवेदन किए थे। दो माह बाद भी उन्हें वह उपलब्ध नहीं हो सके हैं। इस पर डीएम ने बीडीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया। बीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिव को जन्म प्रमाण पत्र जारी करने को कहा। बहरोली के टीकाराम ने जैतपुरा की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। मीरगंज के व्यापारी शुभम प्रजापति, आमिर, मिक्की व शाजिम ने दुकानों में हुई 18 लाख की चोरियों का खुलासा न होने की शिकायत की। मनकरी के हिमांशु सांख्यधार व गेंदन लाल आदि ने राजस्व ग्राम मनकरी एतिमाली के एक ही परिवार के लोगों द्वारा 300 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया। दिव्यांग बाबूराम व्हीलचेयर से समाधान दिवस में पहुंचे। उन्हें देखकर एसडीएम ने उनके पास जाकर समस्या सुनीं। उन्होंने एसडीएम को बताया कि वह 90 प्रतिशत दिव्यांग व बीमार है। उनके पास उपचार कराने के लिए पैसे नहीं है। उनका पात्र गृहस्थी कार्ड है, जिससे उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा है। अंत्योदय कार्ड होने पर आयुष्मान भारत कार्ड बन जाता। इसको लेकर उन्होंने कई बार प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस दौरान 58 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें आपूर्ति विभाग की 21, राजस्व विभाग की 18, पुलिस का पांच, ग्राम्य विकास विभाग की छह, बिजली विभाग की चार तथा अन्य विभागों की चार शिकायतें प्रस्तुत की गईं।

54 शिकायतों में बस एक का निस्तारण
आंवला : सेटर्डे को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 21, पुलिस की 15, विकास की 12, शिक्षा विभाग की एक तथा अन्य छह शिकायतें आईं। इनमें से बस एक का ही निस्तारण मौके पर हो पाया। तहसीलदार आरडी वर्मा, बीडीओ ज्ञान प्रकाश, बीडीओ रामनगर सुखपाल सिंह आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर 60 ऐसे किसानों को, जिनकी धान की फसल पिछले दिनों बेमौसम बरसात की भेंट चढ़ गई थी, दो किलोग्राम प्रति किसान के हिसाब से सरसों के बीज वितरित किए।