बरेली (ब्यूरो)। कोरोना काल में कई परिवारों के सामने आर्थिक संकट आकर खड़ा हो गया, जिस वजह कई छात्रों ने अपनी पढ़ाई ही छोड़ दी। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान उन बच्चों का हुआ जिन्होंने दसवीं में अच्छे अंक प्राप्त किए। लेकिन, अब मेधावियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। जरुरतमंद छात्रों को एसआर इंटरनेशनल स्कूल फ्री पढ़ाएगा।


स्कूल प्रबंधन ने निर्णय लिया कि जिन छात्रों ने दसवीं की परीक्षा में 95 फीसद अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें प्रवेश देकर ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई फ्री कराई जाएगी। स्कूल इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेगा। प्रबंध निदेशक रूमा गोयल ने बताया कि कोरोना ने पूरे सिस्टम को प्रभावित किया है। ऐसे हम उनच्बच्चों को लेकर फिक्रमंद हैं जो अच्छी तैयारी के साथ आगे बढऩा चाहते हैं।

एनसीसी ट्रेनिंग भी फ्री
स्कूल के निदेशक डा। आरके शर्मा में बताया कि स्कूल में एनसीसी की जूनियर और सीनियर दोनों ङ्क्षवग काम कर रही हैं। प्रवेश लेने वच्ले बच्चों को एनसीसी में भी बिना किसी शुल्क के प्रशिक्षित किया जाएगा।

आट््र्स, साइंस और कामर्स में मिलेगा अवसर
स्कूल में आट््र्स, साइंस और कामर्स तीनों वर्ग की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इन वर्गों में 95 फीसद से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले बच्चे स्थान प्राप्त कर सकेंगे।

नवीं में दाखिला लेने वालों को देना होगा 25 फीसदी शुल्क
कक्षा आठवीं में 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों के लिए भी स्कूल ने प्रवेश का मौका दिया हच्। मेधावी बच्चे नवीं कक्षा के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। ऐसे बच्चों को सिर्फ 25 फीसद शुल्क ही देना होगा।