- नए पुल की ओर डायवर्ट किए वाहन, लगा दिए बोर्ड

बरेली : रामगंगा नदी पर बने पुराने पुल की मरम्मत का काम वेडनसडे से शुरू हो जाएगा। इसके लिए ट्यूजडे को पुल पर यातायात बंद करवा दिया गया है। वहां बोर्ड लगाकर नए पुल की ओर वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया है। करीब दो महीने मरम्मत का काम चलने की संभावना है।

दो माह चलेगी मरम्मत

रामगंगा नदी का पुराना पुल काफी जर्जर हो गया है। पुल पर बने सभी एक्सपेंशन ज्वाइंट उखड़ चुके हैं। इसके साथ ही छत पर भी कई जगह गड्ढे हो गए हैं। पुल के किनारे पर बनी रे¨लग भी कई जगह टूट गई है। इसके चलते वहां हर वक्त हादसे की आशंका बनी हुई थी। पीडब्ल्यूडी ने बीते दिनों पुल की मरम्मत के लिए एक करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा था। शासन ने एस्टीमेट मंजर कर बजट भी जारी कर दिया। इधर, पीडब्ल्यूडी ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य एएम बिल्डर कंपनी को दिया है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता हरबंश सिंह ने ट्यूजडे को पुराने पुल पर मरम्मत के कार्य के चलते बंद करने और नए पुल की ओर वाहनों को डायवर्ट करने के लिए एसपी ट्रैफिक को पत्र भेजा। इसके बाद दोपहर बाद ही ट्रैफिक पुलिस ने पुराना पुल दोनों ओर से बैरियर लगाकर बंद कर दिया। वहां से नए पुल की ओर वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी वेडनसडे से मरम्मत का काम शुरू कराएगा। पुल पर बने करीब एक दर्जन एक्सपेंशन ज्वाइंट, रे¨लग समेत पूरी छत की मरम्मत के लिए करीब दो महीने लगने की उम्मीद है। एक्सईएन हरबंश सिंह ने बताया कि वेडनसडे से रामगंगा नदी के पुराने पुल की मरम्मत शुरू कराई जाएगी।