-अवेयरनेस और अलर्टनेस के चलते बरेली में संक्रमण फैलने का खतरा काफी कम

- कोविड के नए स्ट्रेन से बचने के लिए एहतियात बरकरार रखना होगा

- 43 लाख के करीब है जिले की आबादी

- 4.32 लाख सैंपल हुए शुक्रवार शाम तक

- 13.86 हजार जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव

- 307 कोरोना पॉजिटिव वर्तमान समय जिले में

- 5,057 लोग कोरोना संक्रमण को दे चुके मात

- 61,491 कोरोना संदिग्ध मिले सर्विलांस के दौरान

बरेली : जिले की आबादी करीब 43 लाख है। वहीं, मार्च से अब तक जिले में 4.30 लाख लोग कोरोना जांच करा चुके हैं। यानी करीब दस फीसद आबादी। इनमें से करीब साढ़े 14 हजार लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं, यानी तीन फीसद से कुछ ज्यादा। खास बात कि जब अगस्त महीने में महज 70.42 हजार कोरोना जांच हुई थीं, तब कोरोना संक्रमण दर करीब सवा सात फीसद थी। ऐसे में कह सकते हैं कि जिले में कोरोना संक्रमण फिलहाल काबू में है। हालांकि कोविड के नए स्ट्रेन से बचने के लिए हमें एहतियात बरकरार रखना होगा।

188 लोग गंवा चुके जान

जिले में कोरोना से पहली मौत 14 अप्रैल को हजियापुर में हुई थी। इसके बाद से अभी तक 188 लोग कोरोना का शिकार बन चुके हैं। हालांकि इनमें से 29 दूसरे जिलों के लोग थे, जो यहां आकर भर्ती हुए थे। इस तरह जिले के 159 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है।

जिले में पिछले कुछ महीनों में कोरोना संक्रमण की स्थिति

माह कुल सैंपल संक्रमित संक्रमण दर

अगस्त 70,425 5,088 7.42 फीसद

सितंबर 1,90,312 10,382 5.45 फीसद

अक्टूबर 2,91,077 13,006 4.46 फीसद

नवंबर 3,58,387 13,991 3.90 फीसद

दिसंबर 4,32,683 14,277 3.29 फीसद

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की अधिक से अधिक जांच कराई जा रही है। पॉजिटिव मरीजों को तत्काल इलाज देने के साथ उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है। जिससे संक्रमण दूसरों में न फैल सके।

- डॉ। रंजन गौतम, जिला सर्विलांस अधिकारी