बरेली (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन में मार्केट गुलजार है, कस्टमर्स भी खूब खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन इस बार होम डिलीवरी के साथ आर्गेनिक प्रोडक्ट की भी डिमांड बढ़ी है। यह कहना है शॉप ओनर्स का। बताते हैं कि पिछले वर्षो की तुलना में इस बार लोग मार्केट तो शॉपिंग करने आ रहे हैं लेकिन महंगाई का इफेक्ट कहीं न कहीं दिखाई दे रहा है। इसी कारण फेस्टिव सीजन होने के बाद भी लोग सोच समझकर कर शॉपिंग रहे हैं।

होम डिलीवरी का क्रेज
कोरोना संक्रमण के दौरान शुरू हुआ होम डिलीवरी का काम अब ट्रेंड बन चुका है। अधिकांश ऐसे बरेलियंस हैं जो लिस्ट और रुपए भेजते हैं और अपना आइटम होम डिलीवरी करवा लेते हैं। क्योंकि मार्केट में बेवजह लोग नहीं आना चाहते हैं। इसीलिए वह होम डिलीवरी का ऑप्शन बेहतर मानते हैं। इससे कस्टमर्स ही नहीं शॉप ओनर को भी आराम रहता है। जहां एक ओर मार्केट के साथ शॉप पर भीड़ नहीं होती तो वहीं दूसरी ओर कस्टमर्स को घर बैठे सामान मिल जाता है।

पैकेट बंद की डिमांड
शहर में शॉप मॉल के जैसा कस्टमर्स अब आम शॉप पर भी पैकेट बंद आइटम की डिमांड करता है। इसीलिए अधिकांश शॉप ओनर्स ने पैकेट बंद ही आइटम बेचना शुरू कर दिए। क्योंकि होम डिलीवरी हो या फिर शॉप पर कस्टमर्स को कोई आइटम की जरूरत होती है तो वह पैकेट बंद ही खरीदना अधिक सही मानता है।

शुद्धता पर विशेष ध्यान
इम्यूनिटी बेहतर रहे इसको लेकर अब लोग अवेयर हो चुके हैं। शायद यही कारण है कि लोग खाने पीने की वस्तुएं खरीदने से पहले उनकी शुद्धता के प्रति सतर्कता से जानकारी भी करते हैं। इतना ही नहीं अब तो कई लोग आर्गेनिक आइटम की डिमांड करते हैं और पुरानी चीजों की ओर लौटने लगे हैं। शुद्धता को लेकर लोग अब होम मेड आइटम के यूज पर भी जोर दे रहे हैं।

भीड़ खूब शॉपिंग कम
मार्केट मे कस्टमर्स की संख्या बढ़ी है, लेकिन इस बार कस्टमर्स मार्केट में आने से पहले ही होम डिलीवरी और पैकेट बंद ही आइटम लेना पसंद कर रहे हैं। मार्केट में भी जिस तरह से भीड़ दिखती है उस तरह से शॉपिंग नहीं हो रही है।
सचिन गुप्ता, किराना व्यापारी

फेस्टिव के लिए बढ़ी शॉपिंग
मार्केट में शॉपिंग करने वालों की भीड़ बढ़ी है तो वहीं अब फेस्टिव के लिए भी खूब खरीदारी हो रही है। महंगाई बढऩे से मार्केट में इफेक्ट दिख रहा है। कस्टमर्स तो मार्केट में खूब आ रहे हैं लेकिन शॉपिंग भी अच्छी हो रही है। -संजय मोहन, शॉप ओनर

पुरानी चीजों की ओर लौटे
कोरोना के बाद से लोग अब हेल्थ के प्रति काफी अवेयर हुए हैं। वह शुद्धता के साथ अब पुरानी चीजों की ओर लौटे हैं। हेल्थ के प्रति लोग अवेयर हुए हैं। हमारे पास वह सभी चीजें उपलब्ध हैं जो पुराने समय में हैंड मेड होती थी, अब उनकी अच्छी डिमांड भी आ रही है। -सुनील मानव, ग्रामांचल नेचुरल फार्म