बरेली (ब्यूरो)।ओवर स्पीड तो हादसों का मुख्य कारण होता है, लेकिन सर्दी शुरू होते ही कोहरे के चलते हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस प्रशासन के जागरूक करने के बाद भी वाहन चालक ओवर स्पीड में वाहन चलाते हैं, जो उनके साथ ही दूसरों के लिए भी खतरनाक है। सोमवार की रात हुए अलग-अलग हादसों में भोजीपुरा थाने के एक दरोगा समेत चार लोगों का ओवर स्पीड और कोहरा काल बन गया।

रात में होते है ज्यादा हादसे
पुलिस के अनुसार, सबसे ज्यादा हादसे सर्दी के मौसम में होते हैं। क्योंकि सर्दी के मौसम में कोहरा के चलते आगे चलने वाले या रोड क्रॉस करने वाले वाहन या लोग दिखाई नहीं देते और दूसरा कारण ओवर स्पीड होता है। कोहरे के चलते ओवर स्पीड में चलने वाले वाहन चालकों अचानक से वाहन या व्यक्ति के आगे आ जाने पर नियंत्रण खो बैठते हैं। ऐसे में या तो वह स्वयं हादसे का शिकार हो जाते हैं या फिर सामने चल रहे वाहन या व्यक्ति को रौंद देते हैं।

हादसा-1: एसआई को तेज रफ्तार कार ने रौंदा
भोजीपुर थाने में तैनात एसआई संजय सिंह सोमवार की रात एक बजे गश्त के दौरान भोजीपुर पुल और थाने के बीच नेचर कॉल के लिए पैदल रोड पार करते समय बहेड़ी की ओर से बरेली की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कांस्टेबल देवेंद्र और रोहित ने उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर तडक़े सवा पांच बजे उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में शौक की लहर दौड़ गई।

हादसा-2: स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर निवासी 25 वर्षीय विकास पुत्र गंगासिंह इज्जतनगर थाना क्षेत्र के ट्यूलिप टावर में इलेक्ट्रिशयन की नौकरी करता था। सोमवार की रात नौ बजे वह घर से ड्यूटी गया। वहां से साढ़े नौ बजे स्कूटी लेकर होटल से खाना लेने निकला तो सौ फुटा चौराहा पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसा-3: इज्जतनगर में वाहन की टक्कर से महिला की मौत
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव नवदिया निवासी 35 वर्षीय आशा देवी पत्नी राकेश कुमार सोमवार को दवा लेकर घर जा रही थी। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रेडिसन होटल के सामने रोड पार करते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में महिला की मौत की सूचना मिलते ही इज्जतनगर पुलिस पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसा-4: फाइनेंस कर्मी को टैंकर ने कुचला
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव पसियापुरा पदार्थ निवासी 25 वर्षीय दीपक पुत्र करतार सिंह आंवला स्थित स्वास्तिक फाइनेंस कंपनी में एक माह पहले ज्वाइन किया था। सोमवार की रात को वह कंपनी के काम से रामनगर जा रहा था। इसी दौरान गांव मऊ स्थित धर्मकांटे के पास तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं आरोपित टैंकर चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

वर्जन
सर्दी में कोहरा और ओवर स्पीड के चलते हादसों को ग्राफ बढ़ जाता है। क्योंकि कोहरे में दूर तक नहीं दिखता और ओवर स्पीड के चलते तेज रफ्तार वाहन आगे चलने वाले वाहनों से टकरा जाते हैं। लोगों को अवेयर किया जा रहा है।
राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक