- सेतु निगम ने शुरू कराया सर्विस रोड का निर्माण, सेना की बाउंड्री पीछे की शिफ्ट

- कैंट की ओर करीब ढाई सौ मीटर पुल के हिस्से का करना है निर्माण, की तैयारी

बरेली : शहर के प्रमुख मार्ग पर जल्द जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलने वाली है। सेतु निगम ने लालफाटक रोड पर पुल के बचे हुए हिस्से के निर्माण की तैयारी कर ली है। मंगलवार से वहां पुल की पाइ¨लग का काम शुरू हो जाएगा। इससे पहले वहां सर्विस रोड का निर्माण तेज कर दिया गया है।

लालफाटक रेलवे क्रा¨सग पर ओवरब्रिज की मंजूरी करीब चार साल पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में दी गई थी। सेतु निगम ने दोनों रेलवे लाइन के पार वाले हिस्से में पुल का निर्माण पूरा कर दिया है। बीच में रेलवे भी अपने हिस्से का पुल निर्माण करा रहा है। लालफाटक क्रा¨सग से कैंट रोड की ओर सेना की जमीन होने के कारण कुछ समय पहले ही पुल बनाने की अनुमति मिली है। वहां करीब ढाई सौ मीटर का भाग सेतु निगम को तैयार करना है। इसमें करीब डेढ़ सौ मीटर का स्लोप बनेगा और बाकी करीब सौ मीटर में तीन-तीन पिलर पर फोरलेन पुल तैयार होगा। सेतु निगम ने वहां बीते दिनों दोनों ओर करीब साढ़े पांच मीटर चौड़ी सर्विस रोड का निर्माण शुरू कर दिया है। सर्विस रोड बनाने के लिए 44 पेड़ों को ट्रांसलोकेट किया जा चुका है। इधर लाकडाउन के बाद सर्विस रोड का निर्माण तेज गति से चल रहा है। इसके साथ ही सेना के आवासीय परिसर की बाउंड्रीवाल को भी पीछे शिफ्ट किया जा चुका है। सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक देवेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार से पुल की पाइ¨लग का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए वहां मशीन पहुंच गई है। सर्विस रोड का भी जल्द निर्माण पूरा होगा।