- बिना स्टापेज की श्रमजीवी क्लोन में चढ़ रहे मानसिक मंदित को किया जीआरपी ने कराया भर्ती

बरेली : राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली कोविड स्पेशल क्लोन श्रमजीवी एक्सप्रेस का लखनऊ के बाद सीधा स्टापेज मुरादाबाद में दिया गया है। जंक्शन पर स्टापेज न होने पर यहां से ट्रेन धीमी गति से निकल रही थी। प्लेटफार्म नंबर दो पर मौजूद बदायूं के पलिया, दातागंज निवासी पवन पुत्र मोतीलाल ने ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। पैर फिसल जाने पर उसके दोनों पैर ट्रेन के नीचे आ गए। मौके पर ही उसके दोनों पैर कट गए। मामले की जानकारी पर पहुंची जीआरपी ने तुरंत एंबुलेंस बुला घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

फिसल जाने से हुआ घायल

जीआरपी निरीक्षक विजय सिंह राणा ने बताया कि बदायूं पलिया निवासी पवन मानसिक मंदित है। बीबी के छोड़कर जाने के बाद उसने अपनी जमीन आदि भी बेच दिया। हाल में वह करगैना के पास किराये के मकान पर रह रहा था। फ्राइडे देर रात वह जंक्शन पहुंच गया था। श्रमजीवी क्लोन का स्टापेज न होने व इस ट्रेन की टिकट न होने के बाद भी उसने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। इस बीच पैर फिसल जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके स्वजनों को मामले की जानकारी दी जा चुकी है। पिता मोतीलाल ने बताया कि बीबी के छोड़कर जाने के बाद से उसका मानसिक मंदित है। जमीन आदि भी बेच दी। स्टेशन वह क्यों गया था अभी इसकी जानकारी किसी को नहीं है।