-फेस्टिव सीजन के चलते ट्रेनों में है लंबी वेटिंग

-पूजा स्पेशल ट्रेनों में रेलवे वसूल रहा ज्यादा किराया

बरेली : कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन से बंद चल रही ट्रेनों को रेलवे ने अब चलना शुरू कर दिया है। लेकिन अनलॉक के दौरान स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया। फेस्टिव के चलते इन स्पेशल ट्रेनों में लंबी वे¨टग शुरू हो गई। ऐसे में दीपावली व छठ पूजा में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेल बोर्ड ने चार सौ से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने के आदेश दिए। इन ट्रेनों में बरेली जंक्शन पर 15 जोड़ी ट्रेनों को ठहराव जबकि एक ट्रेन (आला हजरत) का संचालन जंक्शन से शुरू किया गया है। वहीं संडे से शुरू की गई आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेने में मात्र 27 यात्री ही थे। लेकिन पूजा और फेस्टिव स्पेशल चलने वाली सभी ट्रेनों में अधिक किराया भी वसूला जा रहा है।

30 नवम्बर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेने

पूजा स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली हैं। जिसका यात्री लाभ उठा सकते हैं। रेलवे ने दीपावली व छूठ पूजा के लिए चार सौ से अधिक ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पूजा स्पेशल चलाई है। जिसमें 15 जोड़ी ट्रेने बरेली होकर विभिन्न जगह जाएगी, जबकि भुज के लिए यहां से आला हजरत बनकर चलेगी। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू हो गया है। पूजा में जाने वाले यात्री को 80 फीसद तक पूजा या फिर फेस्टिव वाले ही है। जिसके कारण काफी यात्री टिकट नहीं ले रहे हैं। जिससे पूजा स्पेशल ट्रेन में अभी सीट खाली पड़ा हुआ है।

जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें

03019/20 बाघ एक्सप्रेस

04997/98 वाराणसी-भ¨टडा एक्सप्रेस

04611/12 वाराणसी-श्री वैष्णों देवी एक्सप्रेस

04421/22 लखनऊ- आनन्द विहार एक्सप्रेस

04923/24 गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

02232/31 चंडीगढ़- लखनऊ एक्सप्रेस

05056/55 रामनगर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस

84410/09सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली से डिब्रूगढ़

84408/07 सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली से बरौनी

04652/51 साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, फिरोजपुर कैंट से पटना जंक्शन

04092/91 सपुरफास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली से जयनगर

04030/29 साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दिल्ली से मुज्जफरपुर

04624/23 साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अमृतसर से सहरसा जंक्शन

84412/11 साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दिल्ली से सहरसा जंक्शन

04010/09 सुपरफास्ट एक्सप्रेस, आनंद विहार से जोगवानी

आला हजरत से केवल 27 पैसेंजर्स

बरेली से भुज को जाने वाली (04311/12) आला हजरत एक्सप्रेस को पूजा स्पेशल बनाकर संडे को चला दी गई। यह ट्रेन 22 मार्च से बंद चल रही थी, तब से पहली बार यह ट्रेन संडे को पहली बार भुज के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन की जानकारी न होने के कारण पहले दिन इस ट्रेन से बरली जंक्शन से केवल 27 पैसेंजर्स ही सवार हुए। माना जा रहा है कि लोगों को इस ट्रेन की कम जानकारी व अधिक किराया होने के कारण ही यात्री इस ट्रेन की ओर कम आकर्षित हो रहे हैं। जबकि सामान्य से कई गुना अधिक किराया वसूले जाने के कारण भी कम लोग टिकट बुक करा रहे हैं।

कई गुना अधिक देना पड़ रहा किराया

कोरोना वायरस से बचाव के लिए रेलवे ने लॉकडाउन में सभी यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। अनलॉक में रेल बोर्ड के निर्देश पर कुछ यात्री स्पेशल ट्रेनें शुरू हुई। फेस्टिव सीजन में इन ट्रेनों में आरक्षण फूल हो गए। ऐसे में रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाना शुरू किया। इन ट्रेनों में रेलवे पैसेंजर्स से सामान्य से कई गुना अधिक किराया वसूल कर रहा है। ऐसे में बरेली से भुज को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस को भी सप्ताह में तीन दिन ट्यूजडे, थर्सडे और सैटरडे को पूजा स्पेशल के नाम से चलाने की अनुमति दी गयी है। पैसेंजर्स से थर्ड एसी के 505 रुपए की जगह दोगुना 1005 रुपए, सेकंड एसी का 710 रुपए की जगह 1440 रुपए जबकि स्लीपर के 180 रुपए की जगह 385 रुपए वसूल किये जा रहे हैं। वही रेलवे वाणिज्यिक विभाग के मुताबिक सभी पूजा स्पेशल व यात्री स्पेशल ट्रेनों में सामान्य से अधिक किराया लिया जा रहा है।