बरेली(ब्यूरो)। वेस्टर्न यूपी का सबसे शानदार कैंपस बरेली कॉलेज का है। यूरोपियन स्ट्रक्चर वाला यह कॉलेज अपने बेहतरीन टीचर्स और पीसफुल माहौल के लिए जाना जाता है। 1837 में बने इस कॉलेज को लेकर स्टूडेंट्स में खासा क्रेज है। यही वजह है कि यहां एडमिशन पाने की ख्वाहिश हर स्टूडेंट्स की होती है। यहां दाखिला लेने के लिए बरेली जिले के आसपास के छह जिलों से स्टूडेंट्स आते हैं। यहां तक कि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड तक से यहां पर दाखिले के लिए छात्र पहुंचते हैं। इन दिनों यहां एडमिशन का प्रॉसेस शुरू हो गया है। बरेली कॉलेज में सबसे लंबी लिस्ट बीए की है। दूसरे नंबर पर बीएससी और थर्ड नंबर पर कॉमर्स की एप्लिकेशन आई हैं। इंटर पास करने वाले बच्चों की पहली पसंद बीसीबी है। हर साल की तरह इस साल भी बीसीबी में एडमिशन लेना इतना आसान नही होगा। कई हजार स्टूडेंट्स अप्लाई कर रहे है। अभी तक कॉलेज में दो गुना आवेदन आ चुके हैं।

हर तरह की हो रही पढ़ाई
बरेली कॉलेज में तमाम सब्जेक्ट और वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है। स्टूडेंट्स को पढ़ाई की हर सुविधा यहां दी जाती है। इसके साथ-साथ खेल-कूद की भी पूरी सुविधाएं मौजूद हैं। कॉलेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 22 जुलाई तक होने हैं। एडमिशन फॉर्म जमा करने के लिए स्टूडेंट्स को कॉलेज के मुख्य कार्यालय में जाना होगा। कॉलेज में स्टूडेंट्स के लिए एनसीसी के लिए चार कंपनी हैं। एनएसएस की छह यूनिट हैं। एडमिशन प्रॉसिस पूरा होने के बाद कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। ऑनलाइन एडमिशन का प्रॉसेस पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स को टीसी और करेक्टर सर्टिफिकेट जमा करना होगा.शहर के बीच में खूबसूरत कैंपस
बीसीबी पूरे क्षेत्र का नैक ए ग्रेड कॉलेज है। शहर के बीच में होने की वजह से लोगों को यहां पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होती है। स्टूडेंट्स को प्रॉपर कन्वेनिएंस मिलता है। शहर में ऐसा कोई नहीं होगा, जिसके परिवार का कोई सदस्य यहां न पढ़ा हो।

अब कैंटीन की भी मिलेगी सुविधा
स्टूडेंट्स लंबे समय से कैंटीन की मांग कर रहे थे। इसे इस बार दूर कर दिया गया है। इस बार से कॉलेज में स्टूडेंट्स के लिए कैंटीन की सुविधा दोबारा शुरू की जाएगी।

कौन से हैं कोर्स

क्लास सीट
बीए फर्स्ट इयर 1840
बीकॉम फर्स्ट इयर 1040
बीएससी फर्स्ट इयर (बायो) 720
बीएससी फर्स्ट इयर (मैथ्स) 880

पोस्ट ग्रेजुएशन

सब्जेक्ट सीट
हिन्दी 80
अंग्रेजी 160
संस्कृत 80
उर्दू 80
फिलॉसफी 80
इतिहास 160
अर्थशास्त्र 240
पॉलिटिकल साइंस 80
सोशियोलॉजी 160
फाइन आर्ट्स 25
मैथ्स 80
मिलिट्री साइंस 20
स्टेटिस्टिक्स 20
भूगोल (सेल्फ फाइनांस) 60
एमकाम 240
फिजिक्स 30
कैमस्ट्री 50
बायो 22
बॉटनी 20
स्टेटिस्टिक्स 25
मिलिट्री साइंस 40
मैथ्स 120
इंवार्यमेंट (सेल्फ फाइनांस) 40
एलएलबी 320
बीएड 100

योग्य टीचर्स, पढ़ाई का उचित माहौल, विकास की पार्यप्त सुविधाएं स्टूडेंट्स को बीसीबी में मिलेगी। यहां एडमिशन पूरी ट्रांसपेरेंसी के साथ होता है और बच्चों के लिए हर समय टीचर्स मौजूद रहते हैं। स्टूडेंट्स एडमिशन रिलेटेड किसी भी परेशानी के लिए मुझसे डायरेक्ट मिल सकतें हैं।
डॉ। वंदना शर्मा, एडमिशन कोऑर्डिनेटर

यह गवर्नमेंट अप्रूव्ड कॉलेज है और मेरी फैमिली के कई लोग यहां पढ़ते है। इस कॉलेज की बहुत बड़ाई सुनी है।
भवलीन कौर

यह बहुत अच्छा कॉलेज हैं। यहां के टीचर्स बहुत हेल्प करते है। यहां की फैकेल्टी बहुत हेल्प करती है।
कल्पना

मुझे यहां बहुत अच्छा लगा। यहां सीनियर्स बहुत हेल्पफुल हैं। कभी मदद करने से मना नहीं करते है।
मो। सौफ

मुझे यह कॉलेज बहुत अच्छा लगा। मैं यहां से मास कम्युनिकेशन कर रहा हूं। टीचर्स हर समय अवेलेबल रहते हैं
वीरेंद्र कुमार