-डीएम नितीश कुमार ने वेबिनार के जरिए रबर फैक्ट्री को लेकर की मीटिंग

बरेली- रबर फैक्ट्री में मजदूरों के बकाया व अन्य पेंडिंग केसेस का जल्द निपटारा करने के डीएम ने निर्देश दिए हैं। वेडनेसडे को डीएम ने वेबिनार के जरिए अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में प्रदेश के प्रमुख सचिव, उद्योग आलोक कुमार, सीईओ यूपीसीडा, मयूर माहेश्वरी, विशेष सचिव न्याय सहित फैक्ट्री के पक्ष के लोग भी उपस्थित थे। डीएम ने कहा कि श्रमिकों के बकाया वेतन, ग्रेच्युटी आदि के भुगतान के साथ ही वित्तीय संस्थाओं के ऋण की अदायगी और अन्य प्रकरणों के समाधान के लिए प्रत्येक पक्ष से वार्ता की जाए। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव, उद्योग के निर्देशों के अनुसार इस सम्बंध में जल्दी ही दोबारा बैठक आयोजित कर इस मामले के समाधान के प्रयास किए जाएंगे।

न्याय विभाग से लिया जाएगा परामर्श

मीटिंग में कहा गया कि देनदारियों के निपटारे के लिए यदि विशेषज्ञ आदि की आवश्यकता हुई तो उसकी सेवाएं भी प्राप्त की जाएंगी। यह भी कहा गया कि श्रमिक यूनियन, वित्तीय संस्थाओं, यूपीएसआईडीसी, श्रम विभाग, उद्योग केन्द्र सहित सभी पक्षों से इस सम्बंध में वार्ता कर जिला प्रशासन इस प्रकरण का समाधान जल्दी ही निकालने के लिए प्रयासरत है। बैठक में इस पर भी चर्चा हुई कि न्याय विभाग से भी परामर्श प्राप्त करने के साथ ही फैक्ट्री पर बकाया धनराशि पर लगाए गए ब्याज एवं मुलधन समेत वर्तमान धनराशि का आकलन किया जाएगा।