पुलिस के भरोसे न छोड़कर जाएं घर और दुकान
चौकी, पिकेट व थाना के आसपास भी चोर दे रहे वारदातों को अंजाम
>
केस 1- कैंट के बीआई बाजार में मोबाइल शॉप में चोरों ने हजारों के मोबाइल व नकदी चोरी कर ली, जिस जगह चोरी हुई वहां से पुलिस पिकेट चंद कदम की दूरी पर है।
केस 2- बारादरी में अजंता स्वीट्स के ऊपर बने पुलिस अधिकारी के मकान में चोरों ने धावा बोला, यह मकान श्यामगंज चौकी से कुछ कदमों की दूरी पर ही है।
केस 3- सर्किट हाउस चौराहा के पास भी ज्वैलरी शॉप में चोरों ने धावा बोला था। सर्किट हाउस चौराहा के चारों और पुलिस और प्रशासन अधिकारियों के ऑफिस और आवास है।
BAREILLY: आपका घर पुलिस चौकी और थाने के बगल में है और आप इसलिए बेफ्रिक हैं कि आपका घर महफूज है। तो यह आपकी भूल है, क्योंकि चोर इतने शातिर हो गए हैं कि वह पुलिस की नाक के नीचे आपके घरों के ताले तोड़ देंगे और आपकी अमानत ले उड़ेंगे। चोर अपना काम कर जाते हैं और पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगती है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं यह तो शहर में हो रही चोरी की घटनाएं कह रही हैं। हो रही वारदातों से ऐसा लग रहा है कि या तो चोरों के दिलों से पुलिस का डर निकल गया या फिर पुलिस सो रही है।
नहीं बचा कोई थाना एरिया
सिटी में शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जिस दिन चोरी की वारदात न हुई हो। शहर के कैंट, सुभाषनगर, कोतवाली, प्रेमनगर, बारादरी, इज्जतनगर, किला, सीबीगंज और बिथरी चैनपुर सभी थाना एरिया में चोरी हो रही है। चाहे भीड़-भाड़ वाली कालोनी हो या फिर पॉश कालोनी हर जगह चोर वारदातों को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं। पुलिस रिकॉर्ड भी चोरों के साहस की पूरी कहानी बयां कर देते हैं। पुलिस रिकॉर्ड पर गौर करें तो 1 जनवरी से 31 मई 2015 तक 151 दिनों में 151 ही चोरी की वारदातें हुई हैं।
पुलिस चाैकी के पास भी चोरी
बीआई बाजार पुलिस पिकेट, श्यामगंज चौकी के अलावा भी सैटेलाइट पिकेट के पास बैट्री शॉप, कोतवाली के पास बुक स्टाल, कलेक्ट्रेट के पास मोबाइल शॉप व अन्य ऐसे स्थानों जहां पर पुलिस का पहरा रहता है। वहां भी चोर आराम से चोरी करके निकल जा रहे हैं। ऐसे में, पब्लिक का पुलिस से भरोसा भी उठ रहा है। पुलिस कहती है कि लोगों को घर खाली नहीं छोड़कर जाना चाहिए, लेकिन सवाल यह है कि जिन लोगों की मजबूरी ही है तो वह क्या करें। आखिर लोग पुलिस पर ही भरोसा नहीं करेंगे ताे फिर कहा जाएंगे।
एक सप्ताह में हुई चोरी
20 जून- कैंट के बीआई बाजार में मोबाइल शॉप में चोरी
19 जून- इज्जतनगर के महानगर में चोरी
19 जून-कैंट की सद्भावना कालोनी में चोरी
18 जून- बारादरी में श्यामगंज चौकी के पास चोरी
16 जून- बारादरी के सुरेश शर्मा नगर में घर में चोरी
15 जून-हाफिजगंज में चोरी
14 जून- बारादरी के दुर्गा नगर में चोरी
13 जून- कैंट के सेना एरिया में चोरी
31 मइर् 2015 तक हुई चोरी
घर व दुकान में चोरी- 121
शस्त्र चोरी- 2
पशु चोरी- 28
चोर उड़ा ले गए मोबाइल और नकदी
BAREILLY: कैंट में पुलिस पिकेट से चंद कदम की दूरी पर बीआई बाजार में चंद्र मोहन ठकराल की ठकराल ट्रेडर्स के नाम से शॉप से चोर नकदी और मोबाइल समेट ले गए। चंद्र मोहन ने सैटरडे रात करीब साढ़े 8 बजे दुकान बंद की थी। संडे सुबह करीब साढ़े 4 बजे उनकी परिचित महिला ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि उनकी दुकान का शटर उठा हुआ है। वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के अंदर से करीब 35 मोबाइल व 25 हजार रुपए की नकदी गायब थी। इसी स्थान पर करीब दो साल पहले आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में 24 लाख्ा की चोरी की वारदात हुइर् थी।
मौके पर छोड़ गया सब्बल
चोर दुकान में सब्बल से ताला तोड़कर घुसे। मौके पर तालों के साथ सब्बल पड़ा हुआ था। आशंका है कि चोर दुकान में ही रखे पुराने बैग में मोबाइल भरकर ले गए होंगे। बैग गायब था। चंद्र मोहन की दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन इनवर्टर बोल जाने के चलते सीसीटीवी कैमरा बंद था। उन्होंने 9 मोबाइल की ईएमआई नंबर पुलिस को दिए हैं। पुलिस को लगता है कि मोबाइल के जानकार ने ही चोरी को अंजाम दिया है। एसएचओ कैंट आर के धारीवाल का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।