-सेटेलाइट से फीनिक्स मॉल तक कई स्थानों पर रसूखदारों के लिए बनाए गए हैं कट

-डेढ़ वर्ष पूर्व ट्रैफिक पुलिस ने 19 कट बंद करने के लिए नगर निगम को लिखा था

BAREILLY: पीलीभीत बाईपास पर सैटेलाइट से लेकर फीनिक्स मॉल तक बने 45 कट में से कई रसूखदारों के लिए बनाए गए हैं। कहीं बाइक की एजेंसी तो कहीं पेट्रोल पंप के लिए कट बनाया गया है। जबकि पेट्रोल पंप और स्कूल के सामने कट नहीं होने चाहिए। फ्राइडे को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने पीलीभीत से लेकर बैरियर टू तक रोड पर कट चेक किए तो हर जगह वाहनों के रूप में मौत घूमती नजर आयी। डेढ़ वर्ष पूर्व ट्रैफिक पुलिस ने इस रूट पर 32 कट चिह्नित किए थे, जिनमें से 19 कट बंद करने के लिए नगर निगम को लिखा गया था, लेकिन अभी तक कट बंद नहीं किए गए।

पेट्रोल पंप के लिए छाेड़ा कट

सेटेलाइट चौक से पीलीभीत की ओर कुछ दूर चलने पर ही राइट हैंड पर पेट्रोल पंप है। बताया जा रहा है कि यह पेट्रोल पंप एक नेता है। नेता के रसूख के चलते ही यहां पर कट छोड़ा गया है। कई बार यहां पर एक्सीडेंट में लोग जान गंवा चुके हैं।

बाइक एजेंसी के लिए कट

बाइक एजेंसी के सामने भी कट बनाया गया है। जबकि, यहां से कुछ दूरी पर ही कॉलोनी के लिए कट बना हुआ है, लेकिन इस कट को रसूख के चलते ही बंद नहीं किया गया है। कट बंद न होने के चलते यहां भी एक्सीडेंट होते रहते हैं।

20 मीटर में दो कट

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के सामने कट बना हुआ है। इसके बावजूद पेट्रोल पंप और एक कांप्लेक्स के लिए 20 मीटर पर दूसरा कट बनाया हुआ है। जबकि इतनी दूरी पर कट होने की कोई जरूरत ही नहीं है। इससे एक्सीडेंट की संभावना ही रहती है।

धर्मकांटा के लिए भी कट

धर्मकांटा पर वाहनों का वजन किया जाता है। यहां पर कट की कोई खास जरुरत नहीं है लेकिन धर्मकांटे के लिए कट बना दिया गया है। कही न कहीं यहां भी रसूख के चलते ऐसा किया गया है, तो हादसे होना तो लाजिमी है।

स्कूल के सामने भी कट

इसी रोड पर एक स्कूल के सामने भी कट बनाया गया है। जबकि रोड पर कहीं भी स्कूल का दिशा सूचक नहीं लगा है। कट बनाया भी गया था तो यहां पर डिवाइडर बनाने चाहिए, क्योंकि बच्चे गुजरते हैं और कभी भी एक्सीडेंट हो सकता है।

रिपोर्ट के डेढ़ वर्ष बाद भी नहीं बंद हुए कट

जय मोटर्स ट्रक व कार गैराज- बंद किया जाए

इंडो फार्म एजेंसी - बंद किया जाए

विजय पेट्रोल पंप के सामने- अनचेंज्ड

न्यू दुर्गा कार बाजार के सामने- बंद किया जाए

एसएस व्हील एलाइंटमेंट के सामने- बंद किया जाए

आभा ड्राई क्लीनर के सामने- बंद किया जाए

सांई मंदिर कट- बंद किया जाए

स्टाइलिस सैलून के सामने-अपरिवर्तित

आरए एजेंसी के सामने- बंद किया जाए

चौहान इंटरप्राइजेज के सामने-बंद किया जाए

खुशबू एंक्लेव के सामने-अनचेंज्ड

होटल राजमहल के सामने- बंद किया जाए

संजय नर्सिग होम- अनचेंज्ड

गार्डन सिटी के सामने- बंद किया जाए

पवन बिहार के सामने- अनचेंज्ड

बीसलपुर चौराहा- अनचेंज्ड

बीओबी एटीएम के सामने-बंद किया जाए

पशुपति मंदिर के सामने- अनचेंज्ड

हीरो एजेंसी के सामने-बंद किया जाए

यूनिवर्सिटी के सामने-अनचेंज्ड

एचपी पंप- बंद किया जाए

तुलसी नगर कालोनी- अनचेंज्ड

राठौर धर्मकांटा- बंद किया जाए

दोहरा रोड-अनचेंज्ड

मेडिसिटी हॉस्पिटल- बंद किया जाए

आवास विकास कॉलोनी-बंद किया जाए

सुरेश शर्मा नगर चौराहा-अनचेंज्ड

आशीर्वाद रेस्टोरेंट के सामने-बंद किया जाए

लाइफ हॉस्पिटल-अनचेंज्ड

अमर मोटर्स के सामने-बंद किया जाए

सौ फुटा पूर्वी तिराहा-अनचेंज्ड

यूपी स्पाइनल इंजरी के सामने-बंद किया जाए