इज्जतनगर-पीलीभीत रूट पर एनईआर का ब्रॉडगेज कंवर्जन 1 जनवरी से होगा शुरू

4 पैसेंजर व 4 स्पेशल ट्रेने कैंसिल, 5 ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेट, 3 ट्रेनों की संरचना बदली

BAREILLY:

नए साल में बरेली से पीलीभीत जाने वाले रेल मुसाफिरों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना होगा। फ्राइडे से इज्जतनगर-पीलीभीत रेलवे ट्रैक को ब्रॉडगेज बनाए जाने का काम शुरू हो रहा है। ब्रॉडगेज कंवर्जन के चलते एनईआर ने इज्जतनगर-पीलीभीत रूट की ट्रेनों का संचालन 1 जनवरी 2016 से रद कर दिया है। वहीं अन्य रूट से इज्जतनगर तक आने वाली कई ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन कर उन्हें पीलीभीत करने का फेरबदल किया है। 28 नवंबर को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने पीलीभीत में पीलीभीत-भोजीपुरा-टनकपुर ब्रॉडगेज कंवर्जन का शिलान्यास किया था। 195.64 करोड़ की लागत से 102 किमी लंबे इस ट्रैक को ब्रॉडगेज बनाने से उत्तराखंड समेत नेपाल बॉर्डर तक सीधी और आसान पहुंच हो जाएगी। वहीं बरेली जंक्शन, सिटी स्टेशन और इज्जतनगर स्टेशन से हजारों मुसाफिरों को सीधे उत्तराखंड के सफर की सुविधा मिल सकेगी।

इनका हुअा संचालन रद

ब्रॉडगेज कंवर्जन के चलते इज्जतनगर से पीलीभीत जाने वाली 4 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह रद कर दिया गया है। इज्जतनगर से रोजाना दोपहर 12 बजे पीलीभीत जाने वाली ट्रेन 52215, रोजाना दोपहर 1 बजे पीलीभीत से चलकर दोपहर 2.55 बजे इज्जतनगर पहुंचने वाली ट्रेन 52216 पैसेंजर को रद किया गया है। वहीं रोजाना शाम 6.10 बजे इज्जतनगर से चलकर रात 8.20 बजे पीलीभीत पहुंचने वाली ट्रेन 52207 और रोजाना सुबह 7 बजे पीलीभीत से छूटकर सुबह 9.20 बजे इज्जतनगर आने वाली ट्रेन 52208 पैसेंजर ब्रॉडगेज पूरा होने तक रद रहेंगी। वहीं घने कोहरे व खराब मौसम के चलते चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 जनवरी से 10 फरवरी तक संचालन रद किया गया है। इनमें स्पेशल ट्रेन 55056 व 55055 गोरखपुर-कप्तानगंज और स्पेशल ट्रेन 05105 व 05106 गोरखपुर-बस्ती (संडे छोड़) शामिल हैं।

इन ट्रेनों का हुआ एक्सटेंशन

4 पैसेंजर व 4 स्पेशल एक्सप्रेस समेत कुल 8 ट्रेनों का संचालन रद होने के साथ ही दो ट्रेनों का इज्जतनगर स्टेशन से एक्सटेंशन किया गया है। इनमें ट्रेन 15308 व 15307 ऐशबाग-इज्जतनगर-नैनीताल एक्सप्रेस का एक्सटेंशन टनकपुर तक कर दिया गया है। वहीं ट्रेन संख्या 15313 व 15314 ऐशबाग-इज्जतनगर एक्सप्रेस का एक्सटेंशन भी टनकपुर स्टेशन तक कर दिया गया है। रूट एक्सटेंड किए जाने के बाद इन ट्रेनों का स्टॉपेज खटीमा और बनबसा तक किया गया है। वहीं ट्रेन 15310 व 15316 के कोच से पीलीभीत-शाहजहांपुर के बीच स्पेशल ट्रेन 15317 व 15318 का संचालन किया जाएगा।

-----------------------

पीलीभीत तक रुकेंगी यह ट्रेनें

ट्रेन 52255 व 52256 गोंडा-इज्जतनगर पैसेंजर

ट्रेन 52243 व 52244 ऐशबाग-इज्जतनगर पैसेंजर

ट्रेन 52203 व 52204 इज्जतनगर-टनकपुर पैसेंजर

ट्रेन 15315 व 15316 इज्जतनगर-गोकुल एक्सप्रेस

ट्रेन 15310 व 15309 ऐशबाग-इज्जतनगर एक्सप्रेस

--------------------

31 मार्च तक बढ़ा संचालन

ट्रेन संख्या 05061 व 05062 गोरखपुर-बढ़नी (सैटरडे को)

ट्रेन संख्या 05105 व 05106 गोरखपुर-बस्ती (संडे छोड़कर)

ट्रेन संख्या 55056 व 55055 गोरखपुर- (कप्तानगंज रोजाना)

नोट- पूर्व में प्रसारित कोच संरचना, समय व स्टॉपेज के मुताबिक

------------------