- बरेली कॉलेज चौराहे पर फिर फटी पाईप लाइन

- शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने मॉनिटरिंग को टीम की गठित

बरेली : शहर में प्रवेश करते ही भले ही आपको कोई रोचक दृश्य न दिखाई दे लेकिन प्रमुख सड़कों पर गहरे गड्ढे खोदते हुए जेसीबी जरुर नजर आएगी। सीवर ट्रंक की अंधाधुंध खुदाई का नुकसान हर बार शहर वासियों को ही उठाना पड़ रहा है। ठेकेदार अंधाधुंध हो रही खुदाई से बाज नहीं आ रहा है। वेडनसडे को बरेली कालेज के सामने चौराहे पर हो रही खुदाई से पानी की पाइप लाइन टूट गई। इससे देर शाम तक वहां खुदाई का काम भी नहीं हो सका और पानी की आपूर्ति भी बाधित रही।

पहले भी फट चुकी है पाइप लाइन

यह पहली बार नहीं है कि सीवर लाइन की खुदाई में पानी की पाइप लाइन फूटी हो। श्यामगंज से कालीबाड़ी तक हुई खुदाई में इससे पहले करीब दस बार से अधिक बार पानी की पाइप लाइन टूट चुकी है। लेकिन इसके बाद भी खुदाई में एहतियात नहीं बरती जा रही है।

इन इलाकों में बाधित रही सप्लाई

लाइन टूटने से सिकलापुर, कालीबाड़ी, बरेली कॉलेज रोड के आसपास के तमाम इलाकों में पानी आपूर्ति ठप हो गई। इसके अलावा सड़क पर भी पानी भर गया।

पाइप लाइन टूटने की जानकारी मिली थी। उसके बाद उसे ठीक करा दिया गया। वहीं ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं कि कार्य के दौरान आम जन को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

संजय कुमार, एक्सईएन, जल निगम