- इंटरनल रोड के निर्माण से फैली अव्यवस्थाएं, लोगों ने पार्षद को बुलाया

- सूचना पर पहुंचे स्मार्ट सिटी कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक, दिखाई हकीकत

बरेली : रामपुर गार्डन में इंटरनल स्मार्ट सड़कों के निर्माण को लेकर फैली अव्यवस्थाओं के चलते मंगलवार को वहां के बा¨शदे उखड़ गए। उन्होंने घटिया सामग्री के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। सूचना पर स्मार्ट सिटी कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक पहुंचे, जिन्हें लोगों ने जरूरी सुझाव दिए।

खोद कर छोड़ दिए गड्ढे

बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी रामपुर गार्डन में इंटरनल स्मार्ट सड़कों का निर्माण करा रहा है। कई जगह गड्ढे खोद कर छोड़ दिए गए हैं। इस कारण वहां सड़क किनारे टाइलें उखाड़ी जा रही हैं, जिससे वहां अव्यवस्था फैली हुई है। मंगलवार को वहां रहने वाले संजीव कुमार, राजा चावला समेत अन्य लोगों ने विरोध कर दिया। उन्होंने पार्षद राजेश अग्रवाल को बुलाकर शिकायत की। उन्होंने मामले की सूचना कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक बीके सिंह को दी। सूचना पर वरिष्ठ महाप्रबंधक मौके पर पहुंचे तो लोगों ने घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग किए जाने का आरोप लगाया। बताया कि गैस और बिजली की लाइनें टूट रही हैं। लोगों ने तीन सड़कों को स्मार्ट बनाने को कहा, जिसमें सभी लाइनें भूमिगत की जाएंगी। इसके साथ ही बरेली कालेज (पूर्वी गेट) से गांधी उद्यान, गांधी उद्यान से चौकी चौराहा, बरेली कालेज (पश्चिमी गेट) से चौकी चौराहा और अग्रसेन पार्क से विकास भवन के सामने तक नाला बनाए जाने का सुझाव दिया।