बरेली(ब्यूरो)। संडे शाम को करीब एक घंटा हुई बारिश ने सिस्टम की पोल खोल दी। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। आलम यह हो गया कि लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया। अवधपुरी कॉलोनी, बालाजी नगर, अनुपम नगर, मढ़ीनाथ आदि क्षेत्रों में पानी भर गया। वहीं निर्माणाधीन बदायंू रोड के दोनों ओर तालाब जैसी स्थिति हो गई। इस दौरान सबसे खराब हाल गुरु नानक पेट्रोल पंप के सामने नजर आए, जहां पब्लिक के लिए खासा परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं अन्य स्थानों पर क्षेत्रवासियों को खराब ड्रेनेज सिस्टम के कारण जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा। लेकिन, अधिकारी हर बार की तरह नालों की सफाई व रोड से पानी निकालने का दावा कर रहे हैैं।

सुभाषनगर पुलिया व बदायंू रोड बनी सिरदर्द
पुलिया में अधिक पानी एकत्र होने के कारण कई वाहन रास्ते में ही बंद हो गए। इसके साथ ही कई लोग पानी में गिरते हुए नजर आए। यहां नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सुभाष नगर पुलिया में जा रहा था। इसके साथ ही पब्लिक के लिए बदायंू रोड पर चौरासी घंटा मंदिर से लेकर बालाजी मंदिर तक रोड तालाब में तब्दील होने के कारण यहां से गुजरना चुनौती साबित हो रहा था। यहां भी नाला ओवरफ्लो हो गया व रोड पर जलभराव हो गया। रोड पर गड्ढे अधिक होने के कारण कई राहगीर गिरने के कारण चोटिल हो गए। इसके साथ ही पैदल राहगीरों की परेशानी डबल हो गई।

गलियां भी हुईं जलमग्न
मुख्य मार्गो के साथ ही गलियों में भी जलभराव हो गया। इस कारण लोगों को नाले के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। बारिश में बदायंू रोड स्थित बीडीए कॉलोनी, बालाजी मंदिर वाली गली व सुभाष नगर में अवधपुरी कॉलोनी, नाले वाली रोड, अनुपम नगर में पानी भर गया। सुभाषनगर का मुख्य मार्ग भी जलभराव से अछूता नहीं रहा। यहां रोड पर पानी भर गया व नालियां जाम हो गई।

बारिश के कारण सुभाषनगर व अन्य इलाकों में जलभराव की जानकारी मिली है। इसके लिए टीम भेजकर उचित कार्रवाई की जाएगी। लोगों की समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
-डॉ। अशोक कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी