बरेली: फतेहगंज पूर्वी में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चार बाइक चोरों तथा उनके साथ तीन बाइक बरामद की है। थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार के आदेश पर गश्त पर गए उप निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता, महावीर सिंह तथा विनोद तोमर और उनके साथ सिपाही प्रमोद, प्रदीप, सचिन, नितिन आदि मुखबिर से सूचना मिलने पर शिवपुरी स्थित खंडर कोठी के पास पहुंचे। वहां पहुचने पर उन्होंने चार संदिग्धों को देखा। पुलिस ने जब उनसे बाइक के कागज मांगे तो पुलिस से छोड़ देने की गुहार लगाने लगे। तभी जांच में पता चला कि एक गाड़ी की नंबर प्लेट बदली हुई है और चेचिस नंबर मिटा था। तभी पुलिस के सख्ती से पेश आने पर खुलासा हुआ कि वह चारों मोटरसाइकिल चोर हैं। तथा आसपास के इलाके से मोटरसाइकिल को चुराते फिर उसका चेंचिस नंबर बदलकर गाड़ी को बेच लेते या उसके पुर्जे अलग अलग करके बाजार में बेच लेते। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार करके थाने ले आयी फि पूछताछ कर जेल भेज दिया।

यह लोग पकड़े गए

पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम वसीम पुत्र इब्राहिम बताया है, जो कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.यह एक मोटरसाइकिल मिस्त्री भी है तथा फरीदपुर के मोहल्ला कश्यावान का निवासी है। दूसरा सर्वेश पुत्र ईश्वरी निवासी बसावनपुर तीसरा वीरेश पुत्र श्रीकृष्ण निवासी घुलूपुरा तथा चौथा तस्लीम पुत्र सतार अहमद लहाडपुर थाना भुता का निवासी है। इनके पास से एक अपाचे, एक ग्लैमर तथा एक सीडी डीलक्स बरामद हुई है। गिरोह का सरदार वसीम की बाइक फरीदपुर थाने में बंद है इसलिए वह चोरी की बाइक में उसी की नंबर प्लेट लगाकर घूमता था।