बरेली (ब्यूरो)। मीरगंज थाना क्षेत्र में असलहा लहराकर रील बनाना दो युवकों को मंहगा पड़ गया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही रील बनाने के दौरान इस्तेमाल की गई कार को सीज करने के साथ ही लाइसेंसी हथियारों को जब्त कर लिया है। अन्य आरोपितों की पहचान की जा रही है।

पहले भी बना चुके ऐसे वीडियो
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में कपूरपुर गांव निवासी शनि प्रताप उर्फ फौजी और नथपुरा गांव निवासी सचिन एक स्कॉर्पियो में असलहों के साथ सवार थे। साथ ही गाड़ी मे हूटर बजाते हुए असलहा लहराकर खुलेआम प्रदर्शन कर रहे थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। कुछ ही घंटों में पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी आरोपी हथियारों के साथ कई वीडियो बना चुके हैं। बता दें कि पुलिस अब इनका शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने के लिए रिपोर्ट तैयार कर डीएम शिवाकांत द्विवेदी को भेजेगी। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो संज्ञान में लेते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही लाइसेंस निरस्त कराने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।