-बिहारीपुर चौकी के सामने चेकिंग के दौरान सिपाही ने युवक को पीटा और गाड़ी भी तोड़ी

-मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, ट्वीट पर शिकायत के बाद सीओ सिटी को सौंपी जांच

बरेली : बरेली पुलिस पर चेकिंग के नाम पर परेशान करने के आरोप लगातार लग रहे हैं। अब एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि पुलिस किस तरह से लोगों को परेशान करती है। वीडियो में वह लोगों को डंडे से माऱ रहा है तो गुस्से में लोगों की गाड़ी भी तोड़ रहा है। वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसकी यह करतूत चुपके से मोबाइल में रिकॉर्ड कर वायरल कर दी। मामले की शिकायत पुलिस से ट्वीट पर की गई, जिसके बाद मामले की जांच सीओ वन को सौंप दी गई है। जांच के बाद करवाई की जाएगी।

चौकी इंचार्ज के सामने हो रही थी चैकिंग

वीडियो में बिहारीपुर पुलिस चौकी के सामने शाम को चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोकती है और उसे डंडा मारती है। इसके बाद वह युवक की बाइक की लाइट, नंबर प्लेट और इंडीकेटर को डंडे मारकर तोड़ देती है। यह देखकर वहां पर तमाम लोग जुट जाते हैं। इन्हीं में से एक युवक ने इन घटनाक्रम की विडियो बना ली और फिर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वीडियो में एक सिपाही दिख रहा है। उसके साथ में चौकी इंचार्ज देवेन्द्र कुमार और अन्य पुलिसकर्मी भी चेकिंग कर कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस बाइक सवार को पीटा गया उसने नंबर प्लेट पर प्रेस लिखा रखा था। इस पर सिपाही भड़क गया और बोला फर्जी प्रेस लिखते हो और नंबर प्लेट तोड़ दी, वीडियो वायरल होने की जानकारी पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।