-सुभाषनगर थाना में हुए झगड़े में लेडी एसआई डीआईजी से मिली, एसआई हो सकते हैं सस्पेंड

BAREILLY: सुभाषनगर थाना में लेडी एसआई शर्मिला शर्मा और एसआई महेंद्र सिंह यादव के बीच शुरू हुई जंग खत्म नहीं हो रही है। फ्राइडे को शर्मिला शर्मा डीआईजी के सामने तहरीर लेकर पेश हो गई और अपनी प्रॉब्लम रखी। डीआईजी ने एसएचओ कोतवाली को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। देर रात कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं इस मामले में दूसरी ओर जाति की राजनीति भी शुरू हो गई है। फ्राइडे को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों ने चौकी इंचार्ज शर्मिला शर्मा के समर्थन में एसएसपी ऑफिस में प्रदर्शन किया और एसआई महेंद्र सिंह की गिरफ्तारी की मांग की। इसके अलावा सीओ सेकंड स्नेहलता ने भी थाना में पहुंचकर दोनों एसआई व स्टाफ के बयान लिए। सैटरडे को इस मामले में सीओ की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।

ये लगाए गंभ्ाीर आरोप

चौकी इंचार्ज ने जो एफआईआर में लिखाया है कि उसके मुताबिक 21 सितंबर की शाम को प्रभारी एसओ दिग्विजय के बुलाने पर वह थाने में गई तो वहां पहले से मौजूद एसआई महेंद्र सिंह ने उनके साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो उनके गले में हाथ डालकर नीचे गिरा दिया और बद्तमीजी की। थाने में मौजूद स्टाफ ने उन्हें छुड़ाया। यही नहीं एसआई ने रिवाल्वर निकालकर उन्हें गोली मारने की धमकी दी और कहा कि मैं यादव हूं, वह उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। दूसरी और एसआई महेंद्र सिंह का कहना है कि अब वह भी चौकी इंचार्ज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे।