बरेली (ब्यूरो)। वाहन चोर ने पुलिस से बचने के नया हथकंडा अपनाते थे। पकड़े गए दोनों वाहन चोर शातिर हैं। चोरी करने के लिए पिकअप से चलते थे। जब भी कहीं पुलिस मिलती या चेकिंग में बताते थे कि वह सब्जी लेने या सामान की डिलीवरी लेने के लिए जा रहे हैं। जिससे पुलिस भी उन पर शक नहीं करती थी। लेकिन सीबीगंज में खड़ी गाडिय़ों से सामान चोरी करते समय दोनों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया। उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

22 जुलाई को सीबीगंज में की थी चोरी
सीबीगंज के स्लीपर रोड पर लोग अपनी गाडिय़ां खड़ी कर देते हैं। वाहन चोर गैंग वहां खड़ी गाडिय़ों से सामान चोरी कर फरार हो जाता था। पीडि़तों की तहरीर लेने के बाद पुलिस जांच की बात कहकर मामले को दबा देती थी। लेकिन 22 जुलाई की रात स्लीपर रोड पर चर्च वाली गली निवासी राजकुमार के लोडर से चोर बैटरी, स्टेपनी आदि सामान चोरी कर ले गए। वहीं जोगेश गुप्ता के ऑटो से चोर टूल बॉक्स, बैटरी और स्टेपनी चोरी कर ली थी। साथ ही हरपाल के ऑटो से चोर सामान चुरा ले गए थे।

पुलिस को नहीं लगने दी थी भनक
पुलिस गश्त के दौरान ही दोनों चोर वाहनों से सामान चोरी कर ले गए थे। जिस समय चोर वाहनों से सामान चोरी कर रहे थे, उस समय वहां से पुलिस की जीप भी गुजरी थी। लेकिन चोर इतने शातिर थे कि जिस वाहन से सामान चोरी कर रहे थे, उसके बराबर में अपनी पिकअप गाड़ी खड़ी कर रखी थी, ताकि किसी का शक न हो। पुलिस ने भी लापरवाही दिखाते हुए उनसे खड़े होने की जहमत तक नहीं उठाई थी।

खबर प्रकाशित हुई तो पुलिस की टूटी नींद
समाचार पत्रों ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो पुलिस की नींद टूटी। सीबीगंज पुलिस ने रविवार को दोनों वाहन चोरों को मथुरापुर तिराहे से चोरी के सामान के साथ दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम निहालुद्दीन पुत्र चंद्रउद्दीन उर्फ चांद मियां निवासी परसाखेड़ा बंजरिया थाना सीबीगंज और राजू पुत्र तेजराम निवासी नदौसी थाना सीबीगंज बताया। पुलिस ने उनके पास से चोरी के दौरान प्रयोग में लाई जाने वाली पिकअप लोडर भी बरामद की है।

ये रहे टीम में शामिल
प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश गौतम, उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल अशीष कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार।

वर्जन
सीबीगंज में खड़ी गाडिय़ों से सामान चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों चोरी करने के लिए पिकअप लेकर चलते थे। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।
रविंद्र कुमार, एसपी सिटी