-लाखों रुपए का सेल्समैन पर था कर्ज, कॉल डिटेल निकलवा रही पुलिस

-मोबाइल बंद होने से सेल्समैन को तलाशने में सर्विलांस भी नहीं कर पा रही ट्रेस

BAREILLY :

पॉलीथिन कारोबारी सनी राठौर को तीन दिन बाद भी पुलिस ढूंढ नहीं सकी। बारादरी पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर ट्यूजडे को गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम कर लिया है। वहीं अनहोनी की आशंका को लेकर परिजन परेशान है। पुलिस ने सड़क पर काफी दूर तक सीसीटीवी चेक किए, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका।

सर्विलांस पर लगाया फोन

पुलिस ने कारोबारी का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया, लेकिन मोबाइल बंद होने के कारण कोई मदद नहीं मिल सकी। पुलिस अब मोबाइल कॉल डिटेल निकलवा रही है। लोकेशन न मिलने से पुलिस परेशान है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि सनी पर लाखों का कर्ज था। वह सट्टे के साथ आईपीएल मैच के दौरान भी रुपए हारा था, तो वह कमेटी में भी रुपए लगाता था। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बात दें कि बारादरी जगतपुर पनवडि़या मोहल्ला निवासी लालाराम राठौर का बेटा सनी राठौर 26 वर्ष पॉलीथिन कारोबारी थी। संडे शाम 6 बजे वह घर से पत्नी का मोबाइल ठीक कराने निकला उसके बाद से लापता हो गया। उसकी बाइक बियावानी कोठी के पार मंडे सुबह खड़ी मिली तो पास ही चप्पल पड़ी थी। 48 घंटे बाद भी उसका सुराग नहीं लगने से परिजन अब अनहोनी की आशंका से परेशान है।