-रेलवे प्रशासन 20 अक्टूबर से 2 दिसम्बर तक चलाएगा आरक्षित कोच वाली ट्रेनें

बरेली: फेस्टिव सीजन में पैसेंजर्स को कोई प्रॉब्लम न हो इसके लिए रेलवे प्रशासन पूजा विशेष गाडि़यों का संचालन 20 अक्टूबर से 02 दिसम्बर, तक करेगा। इन गाडि़यों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

डेली चलेगी ट्रेन

03019 हावड़ा-काठगोदाम (वाया बण्डेल) पूजा विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर, तक प्रतिदिन हावड़ा से 21.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दुर्गापुर से 00.29 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 00.45 बजे, हरदोई से 02.17 बजे, रोजा से 03.35 बजे, शाहजहांपुर से 03.57 बजे, बरेली से 05.10 बजे, रामपुर से 06.35 बजे, बिलासपुर रोड से 06.59 बजे, रुद्रपुर सिटी से 07.23 बजे, लालकुआं से 08.15 बजे तथा हल्द्वानी से 08.57 बजे छूटकर काठगोदाम 09.30 बजे पहुंचेगी।

सेकंड श्रेणी का होगा एक कोच

वापसी में 03020 काठगोदाम-हावड़ा (वाया बण्डेल) पूजा विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर से 02 दिसम्बर, 2020 तक प्रतिदिन काठगोदाम से 21.45 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 22.08 बजे, लालकुआं से 22.45 बजे, रुद्रपुर सिटी से 23.12 बजे, बिलासपुर रोड से 23.35 बजे, दूसरे दिन रामपुर से 00.45 बजे, बरेली से 01.47 बजे, शाहजहांपुर से 02.52 बजे, रोजा से 03.12 बजे, हरदोई से 04.02 बजे, लखनऊ से 06.15 बजे पहुंचेगी। तीसरे दिन बर्धवान से 10.36 बजे तथा बण्डेल से 11.49 बजे छूटकर हावड़ा 12.40 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में जीएसएलआर/डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।