- पांच तहसील के 43,654 उपभोक्ताओं के यहां लगने है मीटर
- बिजली विभाग दो फेज में मीटर लगाने का करेगा काम
BAREILLY:
टाउन में आ रहे ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं के यहां भी बिजली मीटर दौड़ेंगे। बिजली विभाग ने मीटर लगाने की कवायद शुरू भी कर दी है। ग्रामीण उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाने का काम दो फेज में होने है। बिजली मीटर लगाने के पीछे विभाग को राजस्व में हो रहा है घाटा है। बरेली डिस्ट्रिक्ट के पांच तहसील ऐसे हैं, जिनके उपभोक्ता टाउन में आ रहे हैं। इन तहसीलों में ऐसे सैकड़ों कंज्यूमर्स हैं, जिनके यहां फर्स्ट फेज में मीटर लगने के काम होना है।
टाउन में आ रहे हैं।
सबसे पहले मीटर लगाए जाने का काम नवाबगंज, आंवला, बहेड़ी, फरीदपुर और इज्जतनगर में होगा। बिजली विभाग द्वारा नवाबगंज में मीटर लगने शुरू भी हो गए हैं। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, 15 जुलाई तक मीटर लगाए जाने का टारगेट है। इन सभी तहसीलों में टोटल कंज्यूमर्स की संख्या 43,654 है। यह सभी उपभोक्ता टाउन में आ रहे हैं, जिनके यहां मीटर लगाए जाने का काम होना है। सबसे अधिक टाउन में आने वाले उपभोक्ता की संख्या इज्जतनगर क्षेत्र में है। यहां पर टोटल कंज्यूमर्स की संख्या 17,256 है।
बाकी जगह भी
टाउन में काम पूरा होने के बाद बाकी जगहों पर ग्रामीण उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगेंगे। अधिकारियों ने बताया कि, 43,654 उपभोक्ताओं के बीच रोजाना 110 मेगावॉट बिजली की खपत है, लेकिन बिजली खपत
के मुकाबले राजस्व की प्राप्ति नहीं हो पा रही थी। जिसके चलते पावर कॉरपोरेशन ने बरेली सहित पूरे प्रदेश यह कवायद शुरू की है। अधिकारियों ने बताया कि, कर महीने करीब एक लाख रुपए विभाग को राजस्व का घाटा हो रहा था। लेकिन, अब मीटर लगने से एक लाख रूपए विभाग के राजस्व में जुड़ जाएंगे। वही ओवर
लोड के चलते बिजली कटौती की जो समस्या उत्पन्न हो रही थी वह भी कम हो जाएगी।
बॉक्स
- फर्स्ट फेज में पांच तहसील के 43,654 उपभोक्ताओं के यहां लगने हैं मीटर।
- नवाबगंज तहसील में सबसे पहले शुरू हुई मीटर लगाए जाने की कवायद।
- 15 जुलाई तक है टाउन में आने वाले उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाए जाने का लक्ष्य।
- बिजली कंज्यूम के मुकाबले हर महीने हो रहा था एक लाख रुपए का नुकसान।
मीटर लगने से विभाग को काफी राहत होगी। टाउन में आ रहे सभी उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगने हैं।
मो। तारिक वारसी, एसई ग्रामीण, बिजली विभाग