- चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, अधिकारी लेते रहे जायजा

बरेली : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में सम्भल, कानपुर, लखनऊ, आगरा, दिल्ली, गोरखपुर सहित अन्य शहरों में हुए विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर जुमे की नमाज को लेकर पुलिस तरह से मुस्तैद रही, जबकि वामपंथी दलों के भारतबंद के आह्वान को देखते हुए आठ जनवरी तक हाई अलर्ट जारी किया गया।

संवेदनशील है बरेली

फ्राइडे को डिस्ट्रिक्ट में संवेदनशील इलाकों व मस्जिदों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया। ताकि नमाज अदा होने के बाद जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे। देर रात पुलिस के अफसर संवेदनशील एरिया में फ्लैग मार्च करते रहे। हालांकि अफसर सभी थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्ज से शहर में जायजा लेते रहे। बता दें कि सूबे के कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद सीएए के विरोध में हिंसा व आगजनी की घटनाएं हुईं थीं। बढ़ते घटनाक्रम को देखते हुए प्रदेश के 21 जिले अतिसंवेदनशील लिस्ट में शामिल किए गए थे। इस लिस्ट में बरेली का भी नाम शामिल है। डिस्ट्रिक्ट में मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद की गई थी। फिलहाल साल के पहले जुमे पर हालात पूरी तरह से सामान्य थे। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि अभी तक हर बार जनता से भरपूर सहयोग मिला है। अपील है कि लोग सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और आपत्तिजनक वीडियो शेयर न करें।