-कोरोना वायरस के चलते कमिश्नर ने पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग, फ्लावर शो व अदर प्रोग्राम पर लगाई रोक

बरेली: कोरोना वायरस के चलते कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने प्राइवेट स्कूलों में पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग, फ्लावर शो व अन्य प्रोग्राम पर रोक लगा दी है। सिर्फ स्कूल-कॉलेज में एग्जाम कराने की ही अनुमति है, इसके अलावा सभी इंस्टीट्यूट पूरी तरह से बंद रहेंगे। जिन स्कूल-कॉलेज में एग्जाम चल रहे हैं, वहां प्रॉपर तरीके से सफाई करायी जाए। दरवाजों के हैंडेल, टेबल टाप, कीबोर्ड आदि की भी सफाई की जाए।

गांवों में नोडल ऑफिसर बनाए

मंडे को कमिश्नर ने सभागार में मेडिकल पर्सनल्स की कमी नहीं होने की बात कही है। कोरोना वायरस की जांच की भी व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही है। कमिश्नर ने ग्राम पंचायत स्तर पर कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा करते हुए बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत पर कोरोना से जुड़ी जानकारियां देने के लिए एक होर्डिंग लगाई जा रही है। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी कमेटियां भी बनाई जा रही हैं ताकि आपसी समन्वय बना रहे और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रम उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम प्रधान को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। मीटिंग में आईटीबीपी के मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि जवानों के लिए अलग बैरक निर्धारित कर दी गई है।