- पकड़ा गया हैदर पुलिस की लिस्ट में है हिस्ट्रीशीटर

BAREILLY:

पुरबिया और पदमावत एक्सप्रेस में 3 जून को लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों में से एक को जीआरपी ने मंडे देर रात पकड़ लिया। जीआरपी इंस्पेक्टर सुनील दत्त के नेतृत्व में टीम ने पूरनपुर अहमद नगर निवासी मझले उर्फ हैदर अली पुत्र मेंहदी हसन को बरेली रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर-1 से पकड़ा, जो कि 3 जून को कैंट आउटर पर पदमावत और टिसुआ में पुरबिया एक्सप्रेस में हुई लूट में शामिल था। हैदर के पास से ट्रेन में चोरी के सामान, नकदी, सहित एक पीली धातु का लॉकेट व 2,200 नकद और एक चाकू सहित गिरफ्तार किया गया है। बरामद माल की कुल कीमत 7,200 रुपए है। अभियुक्त हैदर व इसके साथ कासिम, लियाकत पीलीभीत के पूरनपुर थाना में हिस्ट्रीशीटर के लिस्ट में शामिल है। जीआरपी में हैदर के तीन साथियों को पहले ही पकड़ लिया था। लेकिन मझले उर्फ हैदर फरार चल रहा था।

एक ही गैंग ने दिया था वारदात को अंजाम

3 जून को दोनों ट्रेनें में हुई लूट में एक ही गैंग शामिल था। सबसे पहले कैंट आउटर पर पदमावत में लूटपाट मचाने के बाद बदमाश टिसुआ पहुंच गये। वहां पर उन्होंने पुरबिया एक्सप्रेस को अपना निशाना बनाया। चेन पुलिंग कर बदमाशों ने हथियार के दम पर करीब आधा दर्जन यात्रियों का सामान लूट लिया था। तब से जीआरपी इन बदमाशों के लिए दर्जनों बार दबिश डाल चुकी थी, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आ रहे थे। ट्यूजडे को जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर-1 से पकड़ा गया हैदर फिर कोई नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।