आगे भी चलेगा अभियान 

सीएमआई एके शुक्ला ने बताया कि रेलवे बोर्ड, डीआरएम सुनील माथुर और सीनियर डीसीएम मनोज शर्मा के निर्देश पर वेडनसडे से ये अभियान चल रहा है। इसमें फ्राइडे को सुबह 7.30 बजे से ही प्रिपरेशन जारी थी। ठीक आठ बजे टीम ने रिजर्वेशन काउंटर पर छापा मारा। एके शुक्ला के मुताबिक टीम  द्वारा थर्सडे को मारे गए छापे के दौरान सभी दलाल मौके से भाग खड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि छापे के दौरान हर काउंटर की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। सीएमआई ने कहा कि आने वाले दिनों में भी ये अभियान चलेगा।

जल्द ही कार्रवाई की जाएगी

सीएमआई एके शुक्ला ने कहा कि थर्सडे को आरक्षण फार्म में कुछ गड़बडिय़ां सामने आईं थीं जिसमें फॉर्म पर पडऩे वाले नंबर को पैसेंजर्स और काउंटर पर बैठे बाबू दोनों द्वारा डाला गया था, लेकिन फ्राइडे को इस पर कड़ाई की गई। जिसके तहत फार्म पर यदि कोई पैसेंजर्स नंबर डाल के रिजर्वेशन के लिए आ रहा था तो उसे दोबारा सही फार्म भरने को कहा जा रहा था। सीएमआई के अनुसार गड़बडिय़ों में संलिप्त लोगों के नाम आलाधिकारियों को भेजे जा चुके हैं। जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.