बरेली (ब्यूरो)। जिला अस्पताल में बीते एक माह से एलाइजा रीडर मशीन आने से हेल्थ डिपार्टमेंट के चेहरे पर सुकून नजर आ रहा था लेकिन अब सरकारी लैब से ही मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट देने में देरी हो रही है। पिछले दो दिनों से सरकारी अवकाश के चलते जिले भर से टीम की ओर से मरीजों के 35 सैंपलों की रिपोर्ट मंडे को देर शाम तक भी डिपार्टमेंट को नही मिल सकी है। वहीं जिले भर में तीन मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई है।

आज आएगी 35 सैंपल की रिपोर्ट
जिले में जनवरी से अब तक 1230 मरीजों का एलाइजा टेस्ट किए गए जिसमें कुल 225 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि मंडे जिला अस्पताल की लैब भेजे गए 35 सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आ सकी है हेल्थ अफसरों का कहना है कि अवकाश के चलते रिपोर्ट आने में देरी हुई है। आज यानि ट्यूजडे को 35 सैंपल की रिपोर्ट आ जाएगी।

सीएमओ ने टीमों को किया अलर्ट, सर्वे के दौरान लोगों को करें अवेयर
पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं ऐसे में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप भी है सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह ने डीबीसी यानि डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स की टीमों को दिश निर्देश दिए हैं कि डेंगू का लार्वा साफ पानी में पनपता है लोगों के घरों में रख कंटेनर यानि पानी के टैंक, छत पर पड़ा कबाड़ का सामान और फ्रिज की ट्रे आदि को साफ रखने के प्रति लोगों को अवेयर करें वहीं जहां डेंगू के मरीज इन घरों में गहनता से अभियान चलाकर लार्वा को नष्ट किया जाए।

डेंगू के सैंपल की रिपोर्ट मंडे को प्राप्त नहीं हो सकी है। हालांकि मलेरिया के तीन मरीज मिले हैं। वहीं टीमों को बारिश के चलते घरों में पानी न जमा होने देने संबंधी निर्देश डीबीसी को दिए हैं। -डॉ। बलवीर सिंह, सीएमओ