- बारादरी के मां वैष्णो पुरम कालोनी निवासी थे बुजुर्ग, मौके पर ही मौत

- सेटेलाइट की ओर से आ रहे टेंपो ने मारी टक्कर, आरोपित चालक की तलाश

बरेली : कालोनी के गेट पर खड़े बुजुर्ग सर्राफा कारीगर को टेंपो ने रौंद दिया। आनन-फानन में कालोनी के लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव स्वजनों को सौंप दिया।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

घटना शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे की है। बारादरी के वैष्णोपुरम कालोनी निवासी मोहन लाल वर्मा कालोनी गेट पर खड़े थे। बेटे अजय वर्मा के मुताबिक, इसी दौरान सेटेलाइट की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने पिता को चपेट में ले लिया। टक्कर लगने से पिता उछलकर टेंपो के शीशे के ऊपर गिर गए इससे टेंपो का शीशा भी टूट गया। मदद की बजाय टेंपो चालक ने गाड़ी और रफ्तार में बढ़ा दी जिससे पिता जमीन पर गिर पड़े और टेंपो चालक उन पर टेंपो चढ़ाते हुए भाग निकला। स्वजन व कालोनी के लोग आनन-फानन में बुजुर्ग को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन बुजुर्ग की सांसें थम गई। डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मोहनलाल घर पर ही आर्डर पर वह जेवरात बनाने का काम करते थे। उनके छह बेटे और दो बेटियां हैं, सभी बच्चों की शादी हो चुकी है। इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर टेंपो चालक की पहचान कराई जा रही है।