- टीपी नगर के पास फरीदपुर से लौटते वक्त सगे साढुओं की स्कूटी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

- एक की मौके पर ही हुई मौत, दूसरे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

बरेली। टीपीनगर के पास थर्सडे रात हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक दो सगी बहनों के पति थे। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें एक निजी अस्पताल भी भेजा था, लेकिन दोनों ने वहां दम तोड़ दिया। अब दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। फ्राइडे सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए।

सैलरी लेकर लौट रहे थे दोनों

किला छावनी की रहने वाली नीलम ने बताया कि उनके पति ओमकार और उनकी बहन विनीता के पति गुड्डू दूध का काम करते थे। थर्सडे शाम काम से लौटकर वह फरीदपुर स्थित एक मिल्क फैक्ट्री में अपनी सैलरी लेने गए थे। बिथरी चैनपुर क्षेत्र में टीपी नगर के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एक निजी अस्पताल भेजा। लेकिन वहां डॉक्टरों ने ओमकार को मृत घोषित कर दिया। वहीं गुड्डू की हालत गंभीर बताते हुए उसका इलाज शुरू कर दिया, लेकिन गुड्डू ने भी इलाज के दौरान फ्राइडे सुबह दम तोड़ दिया। सूचना पर रात ही दोनों परिवार अस्पताल पहुंच गए थे। दोनों की मौत के बाद से ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ था। दोनों ही परिवार किला छावनी में आसपास में ही रहते थे।