बरेली (ब्यूरो) हादसों पर लगाम लग सके इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन ने नवम्बर में पूरा माह लोगों को अवेयर करने के लिए ट्रैफिक माह चलाया ताकि लोग अवेयर हो सकें और रूल्स फॉलो करें। लेकिन शहर की सडक़ों पर बने गैर जरूरी कट लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। सडक़ों पर अवैध कट से आए दिन हादसे हो रहे हैं। जिनसे लोगों की जान तक चली जाती है। अवैध कट बंद कराने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कैंपेन चला रहा है ताकि बेवजह बनाए गए कट को बंद कर हादसों पर कंट्रोल किया जा सके। चौपुला फ्लाई से सिटी स्टेशन रोड पर भी कई अवैध कट बने हुए हैं।

मनमानी पर हैं उतारु
शहर के चौपुला से सिटी स्टेशन यानि किला फ्लाई ओवर तक की बात करें तो सडक़ी लंबाई महज डेढ़ किलोमीटर है। लेकिन इस रोड पर दर्जन भर से अधिक अवैध कट जगह-जगह बना दिए हैं। इन अवैध कट के कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। अधिकांश लोगों ने अपने प्रतिष्ठान के सामने अवैध कट बना लिए हैं या फिर डिवाइडर बनते समय मनमर्जी से कट छुड़वा लिया है। जिस कारण इस रोड पर बने यह अवैध कट बेहिसाब हुए हैं।

बगैर जरूरत के बनाए कट
चौपुला फ्लाईओवर से किला तक जाने वाली इस रोड पर भले ही इतने कट की जरूरत न हो लेकिन इस रोड पर कई अवैध कट बने हुए हैं। इस रोड पर बने हुए कट लोगों को मुश्किल बन रहे हैं। सिटी स्टेशन के सामने ही दो कट बने हुए हैं। यहां पर लोगों को निकलना मुश्किल तब हो जाता है जब कोई ट्रेन आती है क्योंकि ट्रेन आने के बाद पैसेंजर्स को लेकर निकलने वालेे ऑटो व ई-रिक्शा बेहिसाब तरीके से निकलते हैं।

बंद हो अवैध कट
शहर की सडक़ों पर बने अवैध कट बंद होने चाहिए। इन अवैध कट के कारण कई लोगों की जान तक जा चुकी है लेकिन इन अवैध कट को बंद करने के लिए जिम्मेदार नहंी जागे।
सजनेश

रोड कोई भी हो जो अपनी साइड से वाहन लेकर आ रहा होता है और उसके सामने से कोई एकदम से अवैध कट से निकल पड़े तो हादसा हो सकता है। इसीलिए अवैध कट बंद हो।
नितेश सक्सेना

अवैध कट कई लोगों की जान पर भारी पड़ चुका है तो कई जगह तो लोगों की जान तक जा चुकी हे। लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैँ।
सचिन

जिन रोडस पर अवैध कट बने हुए हैं वहां पर उनको बंद कराना चाहिए। क्योंकि अवैध कट के चलते आए दिन हादसे होते हैं। इसीलिए इस पर जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए।
अनुज