-यूनिवर्सिटी कैंपस से शुरू हुई हाफ मैराथन में खूब दौड़े रेसर

-तीन दिवसीय कॉम्पिटीशन में दूर-दराज से आए खिलाडि़यों ने लिया भाग

>BAREILLY:आरयू में चल रहा तीन दिवसीय 42वीं इंटर कॉलेजेज एथलेटिक्स कॉम्पिटीशन मंडे को हाफ मैराथन के साथ खत्म हो गया। कॉम्पिटीशन के आखिरी दिन लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, हैमर थ्रो, शॉट पुट, हर्डल रेस में पार्टिसिपेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। विनर्स को मेडल और कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया।

नौ मंडल के लिए जद्दोजहद

यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय इंटर कॉलेजेज कॉम्पिटीशन में बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा डिस्ट्रिक्ट के विभिन्न डिग्री कॉलेजेज से आए खिलाडि़यों ने अपना दमखम दिखाया। यूनिवर्सिटी कैंपस से शुरू हुई हाफ मैराथन में खिलाड़ी खूब दौड़े। वहीं, मैराथन डोहरा रोड से बिथरी चैनपुर, बीडीए कॉलोनी होते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में आकर समाप्त हुई। कॉम्पिटीशन के समापन के मौके पर खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए क्रीड़ा परिषद के सचिव प्रो। एके जैतली ने कहा कि सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जो खिलाड़ी जीते हैं। उन्हें शुभकामनाएं। जो नहीं जीत सके, वह मायूस नहीं हों। बल्कि और कड़ी मेहनत करें, ताकि अगली बार बेहतर प्रदर्शन कर सकें। वहीं, क्रीड़ा परिषद ने बेहतर कमेंट्री के लिए पीआरओ जहीर अहमद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ। हेम गौतम, धर्मेन्द्र कुमार सैनी, नवीन संतुले, संजीव, ओपी मिश्रा, सुधांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।

किस कॉम्पिटीशन में कौन जीता

100 मीटर दौड़ फ ाइनल (पुरुष)

विशाल- कुन्दन सिंह डिग्री कॉलेज

जीशान अली- अब्दुल रज्जाक कॉलेज जोया

फैजल मलिक- एसपी कॉलेज टिगरी

100 मीटर दौड़ फ ाइनल (महिला)

गार्गी गंगवार-खुसरो कॉलेज

टीना-अब्दुल रज्जाक कॉलेज

लता कुमारी-अब्दुल रज्जाक कॉलेज, जोया

200 मीटर दौड़ (पुरुष)

विशाल- कुन्दन सिंह डिग्री कॉलेज

महेन्द्र यादव- खुसरो कॉलेज बरेली

जीशान अली-अब्दुल रज्जाक कॉलेज

200 मीटर दौड़ (महिला)

गार्गी गंगवार-खुसरो कॉलेज

टीना-अब्दुल रज्जाक कॉलेज

अंजलि लाल-कन्या कॉलेज भूड़

110 मीटर बाधा दौड़ (पुरुष)

प्रमोद कुमार पाल-एनएमएसएनदास कॉलेज बदायूं

उपेन्द्र सिंह-जेएसएच कॉलेज अमरोहा

शिवसरन-एसएस कॉलेज शाहजहांपुर

100 मीटर बाधा दौड़ (महिला)

बबिता गंगवार-आरपी डिग्री कॉलेज मीरगंज

हिमानी शर्मा-वर्धमान कॉलेज बिजनौर

शिवांगी-जीएसएच कॉलेज चांदपुर

हाफ मैराथन (पुरुष)

शुभम पाल-अब्दुल रज्जाक डिग्री कॉलेज जोया

रोहित कुमार यादव-एसएम कॉलेज चन्दौसी

सुमित सिंह-खुसरो कॉलेज बरेली

हाफ मैराथन (महिला)

अंकित कुमारी-केजीके कॉलेज मुरादाबाद

स्वाति-कुन्दन सिंह डिग्री कॉलेज

ज्योति-रोशन सिंह डिग्री काॅलेज सम्भल

लम्बी कूद (पुरुष)

नदीम अहमद-केजीके कॉलेज मुरादाबाद

यशपाल सिंह-एमएचपीजी कॉलेज मुरादाबाद

अमित कुमार-अब्दुल रज्जाक जोया अमरोहा

लम्बी कूद (महिला)

लता कुमारी-अब्दुल रज्जाक कॉलेज जोया सोनम-एसकेएसडीसी

हुमा खान-राजकीय रजा कॉलेज रामपुर

ओवर ऑल टीम चैम्पियनश्िाप (पुरुष)

अब्दुल रज्जाक कॉलेज जोया

ओवर ऑल टीम चैम्पियनशिप (महिला)

बीडीएम मण्डी धनौरा

व्यक्तिगत चैम्पियनिशप (पुरुष)

विशाल-कुन्दन सिंह मैमोरियल अमरोहा

व्यक्तिगत चैम्पियनश्िाप (महिला)

रीता कुमारी- बीडीएम मंडी धनौरा