-शहला ताहिर की बेटी ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की थी शिकायत

-बीजेपी जिलाध्यक्ष फर्जी मुकदमे लिखवाने की लगाया आरोप

BAREILLY: नवाबगंज नगर पालिका चेयरमैन शहला ताहिर और बीजेपी जिलाध्यक्ष रवींद्र राठौर के बीच चली आ रही राजनीतिक लड़ाई लगातार बढ़ती जा रही है। अब मामला राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग तक जा पहुंचा है। 22 जनवरी को शहला ताहिर की बेटी समन ताहिर ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग से बीजेपी जिलाध्यक्ष पर सत्ता के दबाव में उनकी मां और पिता पर फर्जी मुकदमा लिखाने की शिकायत की थी। आयोग ने इस मामले में डीएम-एसएसपी को नोटिस जारी कर पेश होने का आदेश दिया है। 22 फरवरी को उनका पक्ष सुना जाएगा।

देशद्रोह का फर्जी केस कराया दर्ज

शहला ताहिर की बेटी समन ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग से शिकायत की थी कि बीजेपी जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर उनकी मां और पिता मोहम्मद ताहिर का उत्पीड़न कर रहे हैं। क्योंकि उनकी मां मुस्लिम हैं और उन्होंने नगर पालिका चुनाव में जिलाध्यक्ष के भाई की पत्‍‌नी को हराया है। बीजेपी जिलाध्यक्ष द्वारा लगातार फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। चुनाव वाले दिन 29 नवंबर को भी विवाद के मामले में उनके परिवार के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया। उनके पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का भी फर्जी केस दर्ज कराया गया। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने विश्व हिंदू परिषद के जरिए उनकी मां के खिलाफ देशद्रोह का भी केस दर्ज कराया था।