बरेली:

दिल्ली पब्लिक स्कूल, में स्कॉलर बैच सेरेमनी 2019-20 का आयोजन सैटरडे को किया गया। जिसमें 2019-20 सत्र के कक्षा 1 से 12 तक के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्याíथयों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट आईवीआरआई के डाययरेक्टर बीपी मिश्रा रहे। आयोजन में मेधावी विद्याíथयों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, संस्कृत, विज्ञान आदि विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्कॉलर बैच, क्लास प्रोफिशिएंसी, सब्जेक्ट प्रोफिशिएंसी आदि सम्मान से पुरस्कृत किया गया। 100 परसेंट उपस्थिति के लिए भी विद्याíथयों को पीवीसी ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए

चीफ गेस्ट बीपी मिश्रा ने डीपीएस बरेली की शिक्षण पद्धति एवं नीतियों की प्रशंसा की एवं प्रधानाचार्य वीके मिश्रा की कार्य पद्धति और सुनियोजित योजना की प्रशंसा की। प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथि द्वारा विद्याíथयों को स्कॉलर बैच ट्रॉफी, मेडल स्कॉलर ब्लेजर , स्कॉलर टाई, गोल्ड मेडल प्रदान किए। अभिभावकों ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए एवं अनुभव साझा किए। कोविड-19 के सभी नियमों का सख्ती से पालन करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिताओं में चिनाव हाउस प्रथम

00 परसेंट उपस्थिति होने पर पीवीसी ट्रॉफी पाने वाले विद्याíथयों में प्रद्युम्न साईं सामंतों, तेजमन सिंह, अनीका वर्मा, समृद्धि टंडन, सानिया अली मंतशा, रिया, अभिजीत राज, मोहम्मद अयान आदि रहे। स्कॉलर ब्लेजर पाने वालों में मेधा सिंह, मान्य खंडेलवाल, अर्णव मलिक, अनीका वर्मा, शौर्य खंडेलवाल,स्त्रष्टि खंडेलवाल ,अक्षिता अग्रवाल ,सारा अंसारी, मेरिट स्कॉलर टाई पाने वालों में जया सिंह, संचित अग्रवाल, नित्या पांडे आदि रहे। गोल्ड मेडल पाने वालों में कृष्णा गुप्ता, मानसी भाटिया, सहेन अरोरा और कृतज्ञ सक्सेना प्रमुख थे। कक्षा 6 से 9 तक के स्कॉलर ऑफ द ईयर बने- अस्मित राज गुप्ता, अनिका वर्मा,जया सिंह, मानसी भाटिया लिशिका झाम्ब, ऐलिश खान, विशाल गंगवार, परिधि अग्रवाल और अभि जैन आदि रहे। पूरे सत्र गंगा ,यमुना, सतलुज और चिनाव हाउस की प्रतियोगिताओं में चिनाव हाउस प्रथम स्थान पर रहा और ट्रॉफी पर चिनाव हाउस का कब्जा रहा।

यह भी रहे मौजूद

विद्यालय की कोऑíडनेटर आभा भारद्वाज, वैशाली पाठक, अविनाश सक्सेना, योगेश भारती ,संतोष करण, रुचि शुक्ला, रुचि कपूर ,अपूर्वा सिंह, शिल्पी टंडन, हिना रिजवी, मोहम्मद खुर्रम, सौरभ रस्तोगी मौजूद रहे।